8 जनवरी को प्रदेश-स्तरीय प्रदर्शन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मौत पर जवाबदेही और मुआवज़े की माँग
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
नाहन, 04 जनवरी (हि.स.)। मंडी ज़िले के तारना वृत्त में ड्यूटी पल्स पोलियो की ड्यूटी निभाते हुए गिरने से हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हर्षा की मृत्यु ने एक बार हिमाचल प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से कराए जा रहे बहु-विभागीय कार्य अब मौत का जोखिम बनते जा रहे हैं, लेकिन सरकार और विभागों की संवेदनहीनता जस की तस बनी हुई है। इसी के विरोध में 8 जनवरी को पूरे प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश-स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा।
आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्परज यूनियन सिरमौर संबंधित सीटू की जिला कार्यकारणी ने जारी एक प्रेस ब्यान में कहा की सरकार तुरंत मृतका हर्षा के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवज़ा दे। यूनियन के पदाधिकारीयों ने कहा की यह कोई एक घटना नहीं है, बल्कि एक खतरनाक सिलसिला है।आंगनवाड़ी यूनियन के नेतृत्व ने कहा कि इस अन्याय के खिलाफ 8 जनवरी को पूरे प्रदेश में प्रोजेक्ट स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कोई स्वयंसेवक नहीं बल्कि इस व्यवस्था की रीढ़ हैं और उनकी जान के साथ खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



