माध्यमिक परीक्षा से पहले दर्दनाक हादसा, छात्र की करंट लगने से मौत
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
जलपाईगुड़ी, 28 दिसंबर (हि. स.)। बेलाकोबा में एक बेहद दर्दनाक घटना रविवार को सामने आई है। मजदूरी करने कर्सियांग गए जयदेव राय प्रधान (15) की काम के दौरान करंट लगने से मौत हो गई है।
जयदेव बेलाकोबा हाई स्कूल का छात्र था और आगामी दो फरवरी से शुरू होने वाली माध्यमिक परीक्षा 2026 में बैठने वाला था, लेकिन उसकी यह इच्छा अधूरी ही रह गई।
मिली जानकारी के अनुसार, कर्सियांग में काम के दौरान एक हाई वोल्टेज बिजली का तार टूटकर जयदेव के शरीर पर गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए, जिनमें से जयदेव की मौत हो गई।
कर्सियांग थाने के आईसी पलाश महंत ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। शनिवार शाम को जयदेव का शव उसके पैतृक घर बेलाकोबा के धुमभिटा इलाके में लाया गया। बेटे की मौत से किसान पिता राजेंद्रनाथ राय प्रधान, मां, बहन और परिवार के अन्य सदस्य पूरी तरह टूट गए है।
परिवार वालों के अनुसार, जयदेव पढ़ाई में औसत से अच्छा था और माध्यमिक परीक्षा में अच्छे परिणाम की उम्मीद थी। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह हाल ही में कुछ लोगों के साथ कर्सियांग गया था, जहां वह एक ठेकेदार के अधीन मजदूर के रूप में काम कर रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



