BTech स्टूडेंट्स BSc डिग्री के साथ कोर्स छोड़ सकेंगे:IIT मद्रास का फैसला; 3 साल में ले सकेंगे एग्जिट, 400 में से 250 क्रेडिट जरूरी
- Admin Admin
- Dec 15, 2025
IIT मद्रास में अब BTech डिग्री कर रहे स्टूडेंट्स को 3 साल बाद BSc डिग्री लेकर कोर्स छोड़ने का ऑप्शन मिलेगा। हालांकि, इन स्टूडेंट्स को कुल 400 में से 250 क्रेडिट अर्जित करने होंगे। 2024 बैच के छात्र इस ऑप्शन का उपयोग 2027 से कर सकेंगे। संस्थान इसी सेशन से सीनियर छात्रों के लिए ये सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। हालांकि, ऐसे छात्रों को BSc डिग्री चुनने से पहले कम से कम एक बार BTech डिग्री पूरी करने का प्रयास करना होगा। डीन ने कहा- MBA, सिविल सर्विस करने में आसानी होगी IIT मद्रास के डीन प्रो. प्रताप हरिदास ने एक इंटरव्यू में कहा, 'हम स्पेशलाइजेशन के साथ BSc डिग्री देने की भी योजना बना रहे हैं। हर विभाग यह तय करेगा कि स्पेशलाइजेशन के लिए कितने कोर क्रेडिट जरूरी होंगे।' उन्होंने आगे कहा, 'ये BSc डिग्री छात्रों को हायर एजुकेशन, MBA और सिविल सर्विस परीक्षा में बैठने में मदद करेगी। जो छात्र बाहर निकलते हैं, वे बाद में हमारी ऑनलाइन BS डिग्री में भी शामिल हो सकते हैं।' उन्होंने बताया कि कुछ छात्र रुचि न होने के कारण डिग्री पूरी नहीं कर पाते, जबकि कुछ आंत्रप्रेन्योर बन जाने के बाद कोर्स छोड़ देते हैं। ये विकल्प ऐसे छात्रों को एक डिग्री हासिल करने में मदद करेगा। डिग्री कोर्सेज में मल्टीपल एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के जरूरी पॉइंट्स में से एक है। IIT मद्रास ने पहले भी लागू किए हैं सुधार इससे पहले भी IIT मद्रास ने ग्रेजुएशन स्टूडेंट्स के लिए कई सुधार किए हैं। छात्रों पर शैक्षणिक दबाव कम करने के लिए प्रति सेमेस्टर जरूरी न्यूनतम क्रेडिट 10% घटा दिया गया है। ज्यादा CGPA वाले छात्रों को एक सेमेस्टर में अधिक क्रेडिट लेने की अनुमति होगी। इसके अलावा, IIT मद्रास ने BTech कोर्सेज में 40% तक कोर्सेज को इलेक्टिव्स बना दिया है ताकि छात्र अपनी रुचि के विषय चुन सकें। साथ ही, छात्रों को अधिक विकल्प देने के लिए इंटरडिसिप्लिनरी डुअल डिग्री और माइनर डिग्री भी शुरू की गई हैं। --------------------- ये खबरें भी पढ़ें... CUET PG 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू: 157 सब्जेक्ट्स के लिए 14 जनवरी तक करें आवेदन, 308 शहरों में होगी परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। कैंडिडेट आज, 14 दिसंबर से exams.nta.nic.in/cuet-pg या nta.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 14 जनवरी, 2026 तय की गई है। पूरी खबर पढ़ें...



