कोलकाता मेट्रो में फिर आत्महत्या की कोशिश, शाम को सेवा बाधित; यात्रियों को भारी परेशानी
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
कोलकाता, 11 जनवरी (हि. स.)। कोलकाता मेट्रो में एक बार फिर आत्महत्या की कोशिश की घटना सामने आई है, जिसके चलते रविवार शाम मेट्रो सेवाएं प्रभावित रहीं। इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और मेट्रो सेवाएं आधे रास्ते तक ही सीमित कर दी गईं।
कोलकाता मेट्रो रेलवे के अनुसार, रविवार शाम 6:32 बजे नेताजी भवन मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं।घटना के बाद सुरक्षा कारणों से मेट्रो सेवाओं में बदलाव किया गया। फिलहाल मेट्रो ट्रेनें मैदान से दक्षिणेश्वर और शहीद खुदीराम से महानायक उत्तम कुमार स्टेशन के बीच ही चल रही हैं।
सेवाएं बाधित होने के कारण स्टेशन परिसरों और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ देखी गई। कई यात्रियों को वैकल्पिक परिवहन का सहारा लेना पड़ा।
मेट्रो प्रशासन की ओर से स्थिति सामान्य करने की कोशिश जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



