बंगाल में कोई भी महिला सुरक्षित नहीं : शुभेंदु अधिकारी का ममता सरकार पर हमला

कोलकाता, 31 दिसंबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सियासी घमासान तेज़ हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा करते हुए ममता बनर्जी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

शुभेंदु अधिकारी ने अपने पोस्ट में दावा किया कि दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग महकमा में बासंती ब्लॉक के उत्तर भांगनामारी गांव से सामने आए दृश्य बेहद परेशान करने वाले हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायतकर्ता के अनुसार जलील लस्कर, मुन्ना लस्कर, आरिफ लस्कर सहित कुछ अन्य लोगों ने महिला और उसके परिवार के सदस्यों के साथ बेरहमी से मारपीट की। अधिकारी का कहना है कि यह पूरी घटना दिनदहाड़े हुई और वीडियो में मारपीट के दृश्य स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं।

भाजपा नेता ने सवाल उठाते हुए कहा कि चाहे विवाद कोई भी हो, महिलाओं को बांस और बड़े डंडों से पीटना बेहद गंभीर अपराध है, और यह चौंकाने वाला है कि आरोपितों को कानून का कोई डर नहीं दिखता। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावरों को इस बात का भरोसा है कि उन्हें सजा नहीं मिलेगी क्योंकि उनका सत्तारूढ़ दल से जुड़ाव है।

शुभेंदु अधिकारी ने अपने बयान में कहा कि पश्चिम बंगाल में कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है और उन्होंने राज्य सरकार को “महिला विरोधी सरकार” करार दिया। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए इस सरकार को हटाने की जरूरत बताई।

भाजपा नेता ने इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग से भी हस्तक्षेप करने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय