स्वदेशी जागरण मंच 12 जनवरी को देश भर में आयोजित करेगा ‘रन फॉर स्वदेशी’ ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
मुरादाबाद, 11 जनवरी (हि.स.)। स्वदेशी जागरण मंच
12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान अपने सभी सहयोगी एवं समवैचारिक संगठनों के साथ मिलकर पूरे देश भर में ‘रन फॉर स्वदेशी’ ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ का आयोजन कर रहा है। यह बातें रविवार को
अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डॉ राजीव कुमार ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही।
डॉ राजीव कुमार ने आगे बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के लिए गहरे राष्ट्रीय और सभ्यतागत महत्व का दिन है। यह उन विचारों का पुनः स्मरण है, जो भारत के युवाओं को राष्ट्र-निर्माण, चरित्र-निर्माण और आत्मनिर्भर विकास की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान कर सकते हैं। स्वामी विवेकानंद युवाओं को राष्ट्र के पुनर्निर्माण की सबसे बड़ी शक्ति मानते थे। उनका प्रेरक आह्वान “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए” आज भी भारतीय युवाओं में उनके यह शब्द आत्मविश्वास, साहस और स्व बोध का संचार करता है। उनकी जयंती यह विश्वास दृढ़ करती है कि भारत का भविष्य अनुशासित, निर्भीक और समाज के प्रति समर्पित युवाओं के हाथों में है।
डा राजीव कुमार ने आगे बताया कि मुरादाबाद महानगर में स्वदेशी संकल्प दौड़ पांच चरणों में आयोजित होगी। प्रथम चरण 12 जनवरी को पंचायत भवन से प्रारंभ होगी, जिसमें विभिन्न शैक्षिक संस्थानों सामाजिक संगठनों का सहयोग रहेगा। इसके अतिरिक्त मुरादाबाद जिले के प्रत्येक ब्लॉक में विभिन्न विद्यालयों शैक्षिक संस्थानों में उनके स्तर से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
प्रेस वार्ता में प्रांत संयोजक कपिल नारंग, विभाग संयोजक प्रशांत शर्मा, जिला सहसंयोजक नीरज सोलंकी, भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष एवं स्वदेशी संकल्प यात्रा के प्रभारी राहुल शर्मा उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



