नीम करोरी मण्डल में एसआईआर की प्रगति कम देख भाजपा प्रदेश महामंत्री ने चेताया

फर्रुखाबाद, 8 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश के महामंत्री अनूप कुमार गुप्ता जनपद फर्रुखाबाद में एकदिवसीय प्रवास के अंतर्गत साेमवार काे संगठनात्मक बैठक करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मतदाता गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) अभियान में अमृतपुर विधानसभा के नीब करोरी मंडल एवं सदर विधानसभा की समीक्षा बैठक की। अमृतपुर विधानसभा के नीब करोरी मंडल की बैठक संकिसा पंचायत भवन में संपन्न हुई, जबकि सदर विधानसभा की बैठक आवास विकास स्थित भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई।

संकिसा के पंचायत भवन में आयोजित बैठक में प्रदेश महामंत्री अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि एसआईआर अभियान पूरे जनपद में चलाया जा रहा है, लेकिन अमृतपुर के नीब करोरी मंडल में अभियान का कार्य विभिन्न बूथों पर 50 फीसदी से कम हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा वर्चुअल बैठक में चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त डाटा के अनुसार अमृतपुर विधानसभा के नीब करोरी मंडल में अभियान का कार्य अपेक्षाकृत कम हुआ है। इसकी जानकारी दी गई है। 11 दिसंबर अभियान की अंतिम तिथि है। इससे पूर्व ही सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर युद्ध स्तर के साथ जुट कर अभियान के कार्य को गति देनी होगी। नीब करोली मंडल के सिरौली गांव में 50 प्रतिशत से भी कम कार्य हुआ है। कार्यकर्ताओं को 3 दिन के अंदर कार्य को वर्गीकृत करते हुए सभी कमजोर बूथों पर शत प्रतिशत कार्य को पूर्ण करने काे कहा।

उन्हाेंने कहा कि भाजपा के अनुसूचित वर्ग के कार्यकर्ता अनुसूचित बाहुल्य इलाकों में पहुंचकर अनुसूचित वर्ग के लोगों को अभियान के साथ जोड़ने का कार्य करें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 6 दिसंबर को की गई घोषणा के अनुसार सभी अनुसूचित बस्तियों में स्थित अंबेडकर प्रतिमाओं को संरक्षित करने की जानकारी देने का कार्य करें। इसके अंतर्गत जिन प्रतिमाओं पर छत या बाउंड्री बाल नहीं है उनको बनवाने का कार्य किया जाएगा। भाजपा सरकार डॉ अंबेडकर की विचारधारा का सम्मान करती है और उनके विचारों को अपनाकर संवैधानिक ढांचे को मजबूत करने का कार्य करती है। उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस सपा दोनों मिलकर प्रदेश का माहौल बिगड़ने का कार्य करते हैं लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश में सुशासन और विकास देने का कार्य किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा कि जिन बूथों पर अभियान का कार्य शिथिल पड़ा हुआ है उन सभी बूथों पर कार्यकर्ता टोली बनाकर निकले और अभियान को गति देने का कार्य करें। तीन दिन में ही इस अभियान को शत प्रतिशत पूर्ण करना है। कार्यकर्ता इस बात का विशेष ध्यान रखें की कोई भी दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता फर्जी वोट बनवाने का कार्य न कर सके इसके लिए पूरा सजक होकर कार्य करना है।

बैठक में अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित, अभियान संयोजक जय गंगवार, जिला उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष रश्मि दुबे, जिला मंत्री गोपाल राठौर, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष रिशिपाल सिसोदिया, अमृतपुर पूर्व मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह, ,डॉ अभिषेक ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar