सड़क हादसे में स्कूल शिक्षक की मौत

मालदा, 16 दिसंबर (हि.स)। दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक प्राइमरी स्कूल शिक्षक की मौत हो गई। यह हादसा सोमवार रात जिले के समसी के भगवानपुर 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। मृत शिक्षक का नाम बिपुल मंडल (35) है। वह रतुआ-2 ब्लॉक के अड़ाईडांगा उत्तर हरिपुर के निवासी थे। वह मेघडुमरा प्राइमरी स्कूल में पढ़ाते थे। परिजनों के अनुसार, विपुल मंडल अपनी पत्नी और 18 दिन के नवजात बच्चे के साथ समसी के गणेशपाड़ा में किराए के मकान में रहते थे। सोमवार को वह हरिपुर स्थित अपने पैतृक घर से बाइक पर समसी लौट रहे थे। इसी दौरान भगवानपुर 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दूसरी बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बिपुल सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत सामसी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही समसी आउट पोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार घातक बाइक की तलाश में पुलिस तलाशी अभियान चला रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार