हिसार : टीईटी की अनिवार्यता के खिलाफ अध्यापक संघ ने रोष प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
हिसार, 12 जनवरी (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा संबंधित हरियाणा विद्यालय
अध्यापक संघ ने टीईटी की अनिवार्यता थोपने के विरोध में खिलाफ स्कूल टीचर्स फेडरेशन
ऑफ इंडिया के आह्वान पर जिला प्रधान प्रमोद जांगड़ा के नेतृत्व में सोमवार को रोष प्रदर्शन कर
जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। रोष प्रदर्शन का संचालन जिला सचिव विनोद प्रभाकर ने किया।
रोष प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने साेमवार काे कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें
टीईटी की आड़ में अध्यापक वर्ग को परेशान करने पर तुली हुई हैं। जिन अध्यापकों को शिक्षण
करते हुए 10-15 वर्ष हो गए हैं उनको अब टीईटी पास करने का कहा जा रहा है। इस प्रकार
की शर्तें थोपना न्यायसंगत नहीं है।
जिला सचिव विनोद प्रभाकर ने बताया कि इस दौरान अध्यापकों के जिला स्तरीय कार्यों
को समय पर निपटाने की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिला प्रधान प्रमोद जांगड़ा ने बताया कि 5 फरवरी को देश के शिक्षक संगठनों
की टीईटी के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रस्तावित रैली में जिला हिसार से
सैकड़ों की संख्या में अध्यापक भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को राष्ट्रव्यापी
हड़ताल में अध्यापक संघ बढ़ चढक़र भाग लेगा।
प्रदर्शन को राज्य उप्रधान अलका, अध्यापक संघ के पूर्व नेता जयवीर सिंह, जिला
उपप्रधान वीरेंद्र सिंह, जिला वित्त सचिव विजेंद्र सिंह, सहसचिव भूपेंद्र सिंह, विजय
कुमार पीटीआई, आदमपुर ब्लॉक प्रधान दलबीर भादू, अग्रोहा ब्लॉक प्रधान नरेंद्र कुमार
लोरा, बरवाला ब्लॉक सचिव बाबूलाल, ब्लॉक हिसार प्रथम के प्रधान शमशेर सिंह व सचिव संदीप
मिरकां, हिसार द्वितीय के प्रधान अशोक यादव, सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव ओमप्रकाश
माल, सर्व कर्मचारी संघ के पूर्व नेता सूबे सिंह बूरा, सुरेंद्र मान, किसान नेता अभय
राम फौजी व दिनेश सिवाच आदि ने भी संबोधित किया।
प्रदर्शन में जितेंद्र कुमार, नरेश सोनी, घिसा राम, नरेश नरवाल, रामचंद्र चालिया,
मनीषा कुमारी, पूनम, सीमा सोनी, केसर देवी, सुमन, सरोज बोगिया, सरिता देवी, प्रेमलता,
हेमलता, शीला देवी, गंगा देवी, कमलेश रानी सहित काफी संख्या में अध्यापक मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



