क्रिप्टो और लग्जरी गाड़ियों के नाम पर महाठगी में शामिल टेक्निकल मास्टरमाइंड गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
जयपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। सोशल मीडिया के जरिए निवेश के नाम पर ठगी करने और कम दाम में लग्जरी गाड़ियां दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शिकंजा कस दिया है। एसओजी ने इस मामले में उत्तराखंड के रुड़की से एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है,जो ठगी के मास्टरमाइंड और कथित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बंशीलाल उर्फ प्रिंस सैनी को तकनीकी सहयोग उपलब्ध करा रहा था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ जारी है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसओजी) विशाल बंसल ने बताया कि निवेश के नाम पर फ्रॉड करने और सस्ती लग्जरी गाड़ियां देने का झांसा देने वाले मुख्य आरोपी बंशीलाल उर्फ प्रिंस सैनी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब उसके लिए सॉफ्टवेयर, वेबसाइट और डिजिटल करेंसी तैयार करने वाले आरोपित रजनीश कुमार (37) निवासी रुड़की जिला हरिद्वार (उत्तराखंड) को गिरफ्तार किया गया है।
एसओजी एडीजी ने बताया कि मुख्य आरोपित प्रिंस सैनी ने रजनीश कुमार से मिलीभगत कर www.harvestusdt.com नाम से वेबसाइट तैयार करवाई। इसमें 250 रुपए से आईडी बनाकर करीब 82 हजार लोगों को जोड़ा गया, जिससे लगभग 2 करोड़ रुपये की राशि एकत्र की गई।
इसके बाद प्रिंस सैनी ने हार्वेस्ट एआई टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी बनाकर स्वयं निदेशक और अपनी मंगेतर को सह-निदेशक बनाया। कंपनी की सोशल मीडिया एप्लिकेशन, डिजिटल करेंसी एचवीटी कॉइन बनाने और उसे लिस्ट करवाने के लिए भी आरोपी रजनीश कुमार की मदद ली गई। आरोपियों ने निवेशकों को लुभाने के लिए 5.90 लाख रुपये में स्कॉर्पियो और 12 लाख रुपये में फॉर्च्यूनर देने का झांसा दिया और इसका सोशल मीडिया पर व्यापक प्रचार किया।
डिजिटल करेंसी एचवीटी में निवेश के नाम पर आईडी बनाने के लिए लोगों से 2360 रुपये लिए गए। इस तरह 336 ट्रांजेक्शन के जरिए करीब 4.92 करोड़ रुपये बटोरे गए। इसके अलावा करीब 40 लोगों से इकरारनामा कर कंपनी में निवेश भी करवाया गया। जांच में सामने आया कि आरोपितों ने 15 अक्टूबर 2025 को भोपालगढ़ में डबल सेंचुरी रिवार्ड सेरेमनी आयोजित की। इसमें 250 स्कॉर्पियो गाड़ियां देने का झांसा देकर 251 लोगों से करीब 15 करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिए गए। यह पूरी राशि गबन कर ली गई।
लोगों को विश्वास में लेने और प्रभाव बढ़ाने के लिए आरोपित प्रिंस सैनी ने सामाजिक और धार्मिक संगठनों को भारी चंदा भी दिया।
गिरफ्तार आरोपित रजनीश कुमार ने धोखाधड़ी से जुटाई गई राशि को यूएसडीटी (क्रिप्टो करेंसी) में बदलकर एक्सचेंज पर आरोपितों की डिजिटल करेंसी एचवीटी कॉइन को लिस्ट करवाया।
इस मामले में पहले ही बंशीलाल उर्फ प्रिंस सैनी, ममता भाटी और दिनेश बागड़ी को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब गिरफ्तार आरोपित रजनीश कुमार को 3 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। एसओजी उसके अन्य सहयोगियों और नेटवर्क की भी जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



