ठाणे में एक सड़क दुघर्टना में 11 वाहन आपस में टकराए, 4 घायल
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
मुंबई, 09 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में घोड़बंदर रोड स्थित गायमुख इलाके में शुक्रवार को सुबह अचानक एक कंटेनर अनियंत्रित होकर 11 वाहनों से टकरा गया। इस घटना में 4 लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू और इमरजेंसी टीम, रीजनल डिज़ास्टर मैनेजमेंट सेल (आरडीएमएस) और फायर ब्रिगेड के साथ, रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एक्सीडेंट की जगह पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल टाईटन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटा दिया गया है, इसके बाद अब यहां यातायात सुचारु हो गया है। इस घटना की छानबीन कासार वडवली पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
ठाणे नगर निगम के प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह करीब 7 बजे टाटा कंपनी का एक कंटेनर घोड़बंदर रोड पर गायमुख जकात नाका के पास कंट्रोल खो बैठा और सामने से आ रहे 11 वाहनों से टकरा गया। इस घटना के बाद कंटेनर का ड्राइवर मौके से भाग गया। इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं।
घायलों में रिक्शा ड्राइवर शिवकुमार यादव (56) के सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि रिक्शा में सवार तस्कीन शेख (45) और अनीता पेरवाल (45) के चेहरे पर हल्की चोटें आई हैं। साथ ही, कार ड्राइवर रामबली बाबूलाल (22) को पीठ में गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को ओवला के टाइटन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में होंडा सिटी, वैगनर, अर्टिगा, महिंद्रा, इनोवा, डिजायर, ब्रेज़ा, फोर्ड कार और ऑटो रिक्शा समेत कुल 11 गाडिय़ां डैमेज हुईं हैं। कुछ गाडिय़ां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुईं और कई गाडिय़ों के आगे-पीछे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। कासार वडवली पुलिस स्टेशन की टीम फरार कंटेनर ड्राइवर की तलाश कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



