सिरसा: बेखौफ चोरों ने शहर में तीन दुकानों को बनाया निशाना, लाखों की नकदी चोरी

सिरसा, 12 जनवरी (हि.स.)। सिरसा शहर में सिटी थाना से कुछ ही दूरी पर बेखौफ चोरों ने रविवार रात को तीन दुकानों को अपना निशाना बनाया और लाखों रुपये की नगदी व सामान पर हाथ साफ कर ले गए। चोर छत के रास्ते शोरूम में घुसे। उन्होंने स्टील की विंडो तोडक़र भीतर प्रवेश किया और लॉकर व गल्ले तोडक़र करीब तीन लाख रुपये की नगदी चुरा ली। चोरीशुदा सामान का आंकलन किया जा रहा है। शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया है। सूचना मिलने पर सोमवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एक साथ चोरी की तीन घटनाओं से व्यापारियों में रोष है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।

स्टालोस शोरूम के संचालक प्रवीण कुमार ने बताया चोर खिडक़ी तोडक़र अंदर बढ़े और घटना को अंजाम दिया। चोरों ने स्टालोस शोरूम के साथ ही मिस क्लाथ हाऊस पर भी वारदात को अंजाम दिया। चोर शोरूम के पीछे सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते भीतर घुसे। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया है। मिस क्लाथ हाउस की संचालिका ने बताया कि चोरीशुदा सामान का आंकलन किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के अनुसार चोरों ने दुकान में कपड़े पहनकर देखे और जूते भी चेंज किए और मनपंसद लेकर चले गए। चोरों ने बगल की एक दुकान का ताला तोड़ा और सामान चुराकर फरार हो गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma