कैथल पुलिस ने 70 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर मालिकाें काे लाैटाए

कैथल, 01 जनवरी (हि.स.)। जिला पुलिस की साइबर सेल टीम ने दिसंबर माह में गुम हुए 70 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल की कुल कीमत करीब 11 लाख 20 हजार रुपये से अधिक आंकी गई है। बरामद किए गए मोबाइल गुरुवार काे उनके असली मालिकों को सौंप दिए गए, जिससे लोगों ने पुलिस का आभार जताया है।

पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि साइबर सेल प्रभारी एएसआई राकेश के नेतृत्व में टीम लगातार गुमशुदा मोबाइल की ट्रेसिंग पर काम कर रही है। टीम की मेहनत से दिसंबर में यह उपलब्धि संभव हो पाई। डीएसपी सुशील प्रकाश ने पुलिस लाइन कैथल में मोबाइल मालिकों को बुलाकर उनके फोन सौंपे। इस मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल वापस मिलने पर खुशी जताई और पुलिस टीम का धन्यवाद किया। पुलिस के अनुसार वर्ष 2025 में अब तक कैथल पुलिस ने कुल 553 गुमशुदा मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 88 लाख 50 हजार रुपये है।

डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि साइबर सेल सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज गुमशुदा मोबाइल की शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग कर रही है। इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज होते ही मोबाइल का आईएमईआई नंबर ब्लॉक हो जाता है, जिससे उसके दुरुपयोग की संभावना कम हो जाती है। मोबाइल ट्रेस होने पर संबंधित शिकायतकर्ता को सूचना दी जाती है।

एसपी उपासना ने साइबर सेल के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह न केवल आमजन के लिए राहत भरा कदम है, बल्कि मोबाइल अपराधियों के हाथ लगने से भी बच जाते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे