पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
कटिहार, 16 जनवरी (हि.स.)। जिले के कोढ़ा थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को मास्टर चाबी और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर मो. खुर्शीद आलम (24) है , जाें पारसमणी वार्ड न. 07 थाना सरसी जिला पूर्णियां का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कोढ़ा थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ पवाई गांव में छापेमारी की, जहां एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली, जिसमें उसके पास से एक मास्टर चाबी और एक मोबाइल बरामद हुआ।
इसके अलावा, उसकी निशानदेही पर एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चोर लंबे समय से चोरी की घटनाओं में शामिल था और पुलिस की कार्रवाई से पहले ही उसे पकड़ लिया गया। पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



