परीक्षा देने के बहाने घर से फरार तीन छात्र दिघा से सकुशल बरामद
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
नदिया, 12 दिसम्बर (हि.स.)। समुद्र देखने के शौक में तीन नाबालिग छात्र परीक्षा देने के बहाने घर से फरार होकर दिघा पहुंचे। घटना प्रकाश में आने के बाद 24 घंटे के भीतर तीनों को दिघा से सकुशल बरामद कर पुलिस ने उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। पूरी कार्रवाई नदिया जिले के चापड़ा थाना पुलिस ने की। यह जानकारी थाना प्रभारी (आईसी) पार्थ प्रतिम राय ने दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरामद तीनों बच्चों में दो निजी विद्यालय के कक्षा सात के छात्र और एक ग्रामीण स्कूल के कक्षा पांच का छात्र है। तीनों चापड़ा थाना क्षेत्र के छोटा अन्दुलिया तथा आसपास के गांव के निवासी हैं। स्कूली पोशाक में ही उन्हें दिघा से पकड़ा गया। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि तीनों विद्यार्थियों ने स्कूल-टिफिन के लिए मिलने वाला हाथ-खर्च बचा-बचाकर बस किराए के पैसे जुटाए थे। दिघा पहुंचने के बाद उनके पास भोजन और वापसी के लिए पर्याप्त पैसे भी नहीं बचे थे।
एक निजी विद्यालय के शिक्षक ने बताया कि विद्यालय की लिखित परीक्षा सात दिसंबर को समाप्त हुई थी और मौखिक परीक्षा जारी थी। मंगलवार को मौखिक परीक्षा देने के नाम पर दो छात्र घर से निकले थे, लेकिन स्कूल पहुंचे ही नहीं। अभिभावकों से जानकारी मिलने पर विद्यालय प्रबंधन भी चिंतित हो उठा था। पुलिस द्वारा छात्रों को सकुशल वापस लाया गया जिसके बाद परिजनों को राहत मिली है।
एक अभिभावक ने बताया कि मंगलवार दोपहर तीन बजे के बाद भी बेटा घर नहीं लौटा तो शिक्षकों से संपर्क किया। पता चला कि वह उस दिन स्कूल गया ही नहीं। परिजनों ने रिश्तेदारों के यहां भी खोजबीन की, फिर थाने पहुंचे। बच्चे को सुरक्षित पाकर अब सभी ने राहत की सांस ली।
थाना प्रभारी ने बताया कि सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली कि बच्चे दिघा पहुंचे हैं या वहां ठहरे हो सकते हैं। इसके बाद पुलिस टीम मंगलवार रात को ही दिघा रवाना हुई और तीनों बच्चों को वहां से बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार, छात्र पहले चापड़ा से बस द्वारा कृष्णनगर और फिर दूसरी बस से दिघा पहुंचे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



