भागलपुर, 3 दिसंबर (हि.स.)। शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। अतिक्रमण हटाने के लिए शहरी क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही जगह-जगह माइकिंग कर दुकानदारों, फुटपाथ विक्रेताओं और वाहन चालकों से स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील की जा रही है।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि समय रहते अतिक्रमण नहीं हटाने पर सामान जब्त किए जाएंगे और भारी जुर्माना भी वसूला जाएगा। जिला प्रशासन ने शहर के 15 ऐसे प्रमुख मार्गों की पहचान की है, जहाँ आए दिन जाम की गंभीर समस्या रहती है। इन मार्गों को अतिक्रमण-मुक्त करने के लिए एक विस्तृत रोस्टर तैयार किया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को संयुक्त टीम द्वारा तिलकामांझी थाना क्षेत्र में आज यातायात डीएसपी संजय कुमार, सिटी मैनेजर असगर अली, अतिक्रमण शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव तथा स्थानीय थाना पुलिस के साथ अतिरिक्त बल ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस मामले में ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार ने कहा कि चिह्नित मार्गों पर रोटेशन के आधार पर नियमित कार्रवाई जारी रहेगी।
आज के अभियान में नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने मिलकर लगभग 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। अभियान के दौरान सड़क पर जहां-तहाँ वाहन खड़े करने वालों के चालान भी काटे गए। वहीं नगर निगम की ओर से तिलकामांझी चौक सहित विभिन्न स्थानों पर माइकिंग कर दुकानदारों को चेताया गया कि वे तुरंत सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटा लें। नगर प्रबंधक असगर अली ने बताया कि यदि अतिक्रमण हटाए जाने के बाद दोबारा वही स्थिति पाई जाती है, तो संबंधित लोगों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जल्द ही भागलपुर स्टेशन से तातारपुर चौक तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस बार तातारपुर की मशहूर बिस्किट वाली गली भी प्रशासन की निगरानी में है, जहाँ पीसीसी सड़क पर दुकानदारों ने कब्जा जमा रखा है। उन्होंने कहा कि सड़क पर निर्धारित सीमा से बाहर बढ़ाए गए शेड, देहली, रैक, ठेला-खोमचा, नाली या सड़क पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



