MPPSC परीक्षाओं में पहली बार लागू होगी नेगेटिव मार्किंग:आयोग ने 27 भर्ती नोटिफिकेशन जारी किए; कुल 1,737 पदों पर होगी भर्ती
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन यानी MPPSC की प्रीलिम्स परीक्षा में पहली बार नेगेटिव मार्किंग होगी। आयोग ने 30 और 31 दिसंबर, 2025 को 27 नोटिफिकेशन जारी किए। इसमें नेगेटिव मार्किंग की जानकारी दी गई है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इस साल MPPSC ने प्रोविंशियल सिविल सर्विस यानी PCS के लिए के विभिन्न पदों के लिए कुल 155 वैकेंसी की घोषणा की है। इसके लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन की प्रक्रिया 10 जनवरी, 2026 से शुरू होगी। वहीं, आवेदन करने की लास्ट डेट 9 फरवरी, 2026 तय की गई है। MPPSC ने 1,737 पदों पर भर्ती के लिए 27 नोटिफिकेशन जारी किए नॉन सीरियस कैंडिडेट्स की छंटनी करना उद्देश्य एग्जाम एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाल के वर्षों में अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान तेजी से बढ़ाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य केवल परीक्षा देने वालों की संख्या घटाना नहीं, बल्कि गंभीर और अच्छी तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को छांटना है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बिना पर्याप्त तैयारी के केवल अनुमान के आधार पर प्रश्न हल करने वाले नॉन-सीरियस एस्पिरेंट्स अक्सर बड़े पैमाने पर गलत उत्तर देते हैं। नेगेटिव मार्किंग लागू होने से ऐसे अभ्यर्थियों को नुकसान होता है, जिससे वे प्रारंभिक चरण (प्रीलिम्स) में ही बाहर हो जाते हैं। इससे मुख्य परीक्षा (मेन्स) तक पहुंचने वाले उम्मीदवारों की गुणवत्ता बेहतर होती है। नेगेटिव मार्क्स से कटऑफ नीचे आती है एक्सपर्ट्स यह भी मानते हैं कि नेगेटिव मार्किंग की वजह से कट-ऑफ सामान्य तौर पर नीचे आती है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं कि परीक्षा आसान हो जाती है, बल्कि यह संकेत देता है कि केवल वही कैंडिडेट्स सफल होते हैं जिन्होंने विषयों को अच्छी तरह समझकर सटीक उत्तर दिए हैं। अनुमान या तुक्केबाजी करने वाले उम्मीदवारों की तुलना में सीरियस स्टूडेंट्स को इससे फायदा होता है। कुल मिलाकर, नेगेटिव मार्किंग का मकसद एग्जामिनेशन सिस्टम को अधिक गुणवत्ता-आधारित, पारदर्शी और प्रतिस्पर्धी बनाना है, ताकि आगे की चयन प्रक्रिया में केवल वही उम्मीदवार पहुंचें जो वास्तव में प्रशासनिक या तकनीकी जिम्मेदारियों के लिए सक्षम हों। भर्ती नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड कर सकते हैं -------------- ये खबर भी पढ़ें... MPPSC ने गलत एडमिट कार्ड जारी किया: आयोग ने गलती स्वीकार की; 4 जनवरी को होगी असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन यानी MPPSC ने शुक्रवार, 26 दिसंबर को असिस्टेंट प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस की परीक्षा में गलत एडमिट कार्ड जारी कर दिया। एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देश में गड़बड़ी थीं, जिससे कैंडिडेट्स में भ्रम और चिंता की स्थिति बन गई और वो MPPSC की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने लगे। एडमिट कार्ड जारी करने के 1 घंटे बाद आयोग ने एडमिट कार्ड के विंडो लिंक को भी बंद कर दिया। पढ़े पूरी खबर...



