सेना दिवस, राष्ट्रपति यात्रा और आयोजनों के चलते जयपुर में ट्रैफिक डायवर्जन
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
जयपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। 15 जनवरी को सेना दिवस पर जयपुर में आर्मी परेड एवं शौर्य संध्या कार्यक्रम तथा 16 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जयपुर यात्रा के मद्देनजर शहर में सुरक्षा और यातायात के विशेष इंतजाम किए गए हैं। इन आयोजनों के कारण कई प्रमुख मार्गों पर यातायात डायवर्ट रहेगा।
जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने शहरवासियों से अपील की है कि 15 और 16 जनवरी को अनावश्यक रूप से प्रस्तावित यात्रा मार्गों और कार्यक्रम स्थलों की ओर न जाएं। अत्यावश्यक स्थिति में यातायात पुलिस द्वारा बताए गए वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें।
15 जनवरी को महल रोड, जगतपुरा पर आर्मी डे परेड 2026 का आयोजन होगा। इसके पूर्वाभ्यास के चलते 14 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा तक सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। स्थानीय निवासियों के लिए समानांतर मार्ग खुले रहेंगे।
खाटूश्याम सर्किल से एनआरआई चौराहा की ओर जाने वाला यातायात हल्दीघाटी मार्ग और वीआईटी रोड से संचालित किया जाएगा। विधाणी चौराहा, राणा सांगा मार्ग और गोनेर रोड से आने वाले वाहनों को भी आवश्यकता अनुसार डायवर्ट किया जाएगा। कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किंग निर्धारित स्थलों पर होगी।
वहीं 15 जनवरी को सवाई मानसिंह स्टेडियम में शौर्य संध्या कार्यक्रम आयोजित होगा। टोंक रोड, भवानी सिंह रोड, जनपथ, सहकार मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में यातायात दबाव के अनुसार डायवर्जन लागू किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल के आसपास कई मार्गों पर वाहन पार्किंग निषेध रहेगी। रोडवेज बसों का संचालन वैकल्पिक मार्गों से किया जाएगा।
इसके अलावा होटल क्लार्क आमेर में आयोजित पांच दिवसीय जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान भी यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। आगंतुकों के लिए चार निर्धारित पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है। ओला-उबर के लिए अलग पिक-एंड-ड्रॉप प्वाइंट तय किए गए हैं। सर्विस लेन में अनधिकृत यातायात और पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा।
जयपुर पुलिस ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यातायात नियमों का पालन करें, वैकल्पिक मार्ग अपनाएं और पुलिस द्वारा जारी निर्देशों का अनुसरण करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



