कैथल पुलिस काे एक साल में चालान से मिले चार करोड़

कैथल, 16 जनवरी (हि.स.)। वर्ष 2025 में कैथल ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर न सिर्फ सख्ती दिखाई, बल्कि चालानों के माध्यम से पुलिस को करीब चार करोड़ दस लाख 31 हजार 550 रुपये की कमाई भी हुई। जिले में नियम तोड़ने वालों के खिलाफ यह अभियान एसपी उपासना के निर्देशों पर लगातार चलाया गया।

पुलिस प्रवक्ता प्रवीण श्योकंद ने शुक्रवार बताया कि ट्रैफिक एसएचओ इंस्पेक्टर सतपाल की अगुवाई में गठित टीमों ने पूरे वर्ष में कुल 69,746 चालान काटे। इनमें बिना हेलमेट 14,683, रोंग साइड ड्राइविंग के 14,492, ओवर स्पीड के 4,610, बिना सीट बेल्ट 3,903, शराब पीकर वाहन चलाने के 605, मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग के 294, वाहन पर ब्लैक फिल्म के 62 और लाइन चेंज के 3,585 चालान शामिल हैं। इसके अलावा खतरनाक तरीके से लेन बदलने पर 10 मुकदमे भी दर्ज किए गए।

प्रवक्ता ने बताया कि मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट बाइक पर भी पुलिस की खास नजर रही। सड़क पर पटाखे जैसी आवाज निकालकर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वर्ष 2025 में 303 बुलेट बाइकों के चालान किए गए, जिससे ऐसे मामलों में काफी कमी आई और आमजन ने राहत महसूस की।

यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों से पुलिस सख्ती से आएगी पेश : एसपी उपासना

एसपी उपासना ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर लोगों की जान बचाना है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्ती बरती गई और आगे भी किसी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी। एसपी ने आमजन से अपील की कि वे केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे