जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर गांधीनगर केपिटल–दौलतपुर चौक एक्सप्रेस का ठहराव शुरू

पाली, 14 जनवरी (हि.स.)। क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वेरावल–गांधीनगर केपिटल–दौलतपुर चौक एक्सप्रेस का जवाईबांध रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू कर दिया है। यह ठहराव सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

बुधवार को पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री व सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने जवाई बांध रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 19411/19412 वेरावल–गांधीनगर केपिटल–दौलतपुर चौक (सोमनाथ) एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर ट्रेन के पायलट और को-पायलट का पारंपरिक रूप से स्वागत भी किया गया।

कार्यक्रम में डीआरयूसीसी सदस्य पूनाराम भायल व श्याम अग्रवाल, जेडआरयूसीसी सदस्य विनोद पारख, मण्डल अध्यक्ष रविकांत गोयल, सांसद के निजी सहायक डीआर चौधरी, जिला मंत्री पूनम सिंह परमार, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रमेश बोहरा व महेंद्र माली, सीनियर डीआरएम अजमेर केप्टन मीहिरदेव, एसडीएम कालूराम कुम्हार सहित रेलवे अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

इस अवसर पर केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर इस महत्वपूर्ण रेलसेवा के ठहराव से सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र सहित जवाई बांध क्षेत्र के यात्रियों, व्यापारियों और पर्यटकों को सीधा लाभ मिलेगा। यह ट्रेन व्यापार, रोजगार और आवागमन के लिहाज से बेहद उपयोगी सिद्ध होगी।

उन्होंने इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सांसद पीपी चौधरी का क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया। कुमावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में देशभर में रेलवे का अभूतपूर्व विकास हो रहा है।

सांसद पीपी चौधरी के निरंतर प्रयासों से पाली जिले को रेलवे सहित अनेक विकास कार्यों की सौगात मिली है।

केबिनेट मंत्री कुमावत ने बताया कि पिछले दस वर्षों में जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर कुल आठ रेलगाड़ियों का ठहराव सुनिश्चित किया गया है। इसके साथ ही स्टेशन पर एक करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से दो लिफ्ट लगाई जा रही हैं। वहीं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 6.29 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य प्रगतिरत हैं। केंद्र सरकार द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार नए कार्य किए जा रहे हैं।

उन्होंने विश्वास जताया कि यह रेल ठहराव भविष्य में स्थाई रूप लेगा और क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक एवं पर्यटन विकास को नई दिशा देगा। इस अवसर पर जवाई बांध रिक्शा यूनियन ने ट्रेन ठहराव और स्टेशन विकास कार्यों के लिए मंत्री जोराराम कुमावत का आभार जताया तथा खुशी के अवसर पर 15 किलो लड्डू वितरित किए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित