हिसार : प्रशिक्षण महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाने व स्वावलंबन की दिशा में मजबूत कदम : डॉ. यशपाल शर्मा
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
हिसार, 11 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्था के निदेशक डॉ. यशपाल
शर्मा ने कहा है कि मनुष्य अपनी प्रतिभा के बल पर जीवन में कोई भी लक्ष्य हासिल कर
सकता है। हर व्यक्ति में प्रतिभा होती है, वह अपनी प्रतिभा को निखारे और जीवन में सफलता
प्राप्त कर देश व समाज को प्रगति के पथ पर अग्रसर करे।
डाॅ यशपाल शर्मा गुरुवार काे लुदास गांव में चल रहे 15 दिवसीय सिलाई एवं कटिंग प्रशिक्षण
कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रतिभागियों व ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने
प्रशिक्षण में भाग लेने वाली महिलाओं की सराहना की और कहा कि यह प्रशिक्षण उनमें न
केवल कौशल विकास का अवसर है, बल्कि आत्मविश्वास बढ़ाने और स्वावलंबन की दिशा में मजबूत
कदम भी है। इस प्रशिक्षण की प्रतिभागी अपने अनुभव का उपयोग अपने करियर एवं व्यवसाय
को प्रगति देकर आत्मनिर्भर बनें ताकि वे अपनी सामाजिक व आर्थिक स्थिति को बेहतर कर
सकें।
इस सिलाई एवं कटिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पंजाब नैशनल बैंक कृषक प्रशिक्षण
केंद्र सच्चाखेड़ा जींद द्वारा सीआईआरबी हिसार की वित्तीय सहयोग द्वारा किया गया। कार्यक्रम
में पीएनबीएफटीसी, सच्चा खेड़ा निदेशक हितेश कालरा ने कहा कि इस कार्यक्रम में गांव
की 30 अनुसूचित जाति की महिलाओं ने भाग लिया कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं एवं युवतियों
को रोजगारमूलक कौशल प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना तथा जागरूक करना था। उन्होंने कहा कि
यह प्रशिक्षण हासिल कर महिलाएं अपना स्वरोजगार शुरू कर सकती हैं और अपनी आय में वृद्धि
कर सकती हैं।
इस अवसर पर ट्रेनर मुकेश जांगड़ा, प्रेमलता, कोमल, ममता चावला आदि ने प्रशिक्षणार्थियों
को लेडीज सूट, ब्लाउज स्टिचिंग, सलवार-कमीज, पैन्ट पलाजो, अम्बरेला पलाजो, अनारकली
घाघरा, लेडीज सर्ट आदि की सिलाई करना सिखाया गया। कार्यक्रम के अन्त में सभी प्रशिक्षणार्थियों
को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



