एडवांस का पैसा वापस मांगने पर बंदूक दिखाकर धमकाने का आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 15, 2025
आसनसोल, 15 दिसंबर (हि. स.)। जमीन के सौदे में हुए विवाद को लेकर बंदूक दिखाकर डराने के आरोप में सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर फांड़ी की पुलिस ने जय गोराइ नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी बंदूक और बोलेरो गाड़ी भी ज़ब्त कर ली। आरोपी को सोमवार को आसनसोल कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की गई है।
आरोपित पर जमीन की खरीददारी के लिए एडवांस मनी के तौर पर दी गई एक लाख रुपये की राशि लौटाने की मांग करने पर जबरन वाहन में बैठाकर कनपटी पर बंदूक सटाकर डराने-धमकाने का आरोप है। मामले में पीड़ित पल्लब तिवारी की ओर से रूपनारायणपुर फांड़ी में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। घटना को लेकर इलाके में सनसनी है।
घटना के बारे में पता चला है कि सालानपुर के सामडी पंचायत के पहाड़गोड़ा इलाके में स्थित एक जमीन का 33 फीसदी हिस्सा खरीदने के लिए पल्लब ने जय को एक लाख रुपये एडवांस के तौर पर दिये थे। जांच-पड़ताल में बाद में पल्लब को पता चला कि जमीन के असल मालिक ने उस जमीन को पहले ही किसी और व्यक्ति को बेच दिया है। इसके बाद पल्लब ने जय से अपने एडवांस पैसे वापस लौटाने की मांग की। कई बार दोनों में इस एडवांस मनी को लेकर बात-विवाद हुआ।
पल्लब ने अपनी शिकायत में बताया है कि रविवार दोपहर जय ने उन्हें केंदुआडी चौराहे पर बुलाया और अपनी बोलेरो गाड़ी में बिठा लिया। गाड़ी के अंदर पैसे वापस करने की बात उठी तो मामला एकदम से बदल गया। जय ने अचानक बंदूक निकालकर उनके कनपटी पर तान दिया। दोनों में काफी विवाद होने लगा। आस-पास के लोग भी जुट गए। लोगों ने किसी तरह से पल्लब को गाड़ी से बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



