पूर्व दिल्ली अध्यक्ष राम बाबू शर्मा की जयंती के पर श्रद्धा सुमन किए अर्पित

नई दिल्ली, 01 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने गुरुवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम बाबू शर्मा की जयंती पर प्रदेश कार्यालय में उनकी तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर राम बाबू शर्मा के पुत्र पूर्व विधायक विपिन शर्मा भी मौजूद रहे। साईं मंदिर शाहदरा में भी राम बाबू शर्मा की जयंती पर श्रद्धाजंलि सभा रखी गई।

प्रदेश कार्यालय में राम बाबू शर्मा की जयंती के अवसर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में देवेंद्र यादव के साथ पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार डा. नरेन्द्र नाथ, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक विपिन शर्मा, भीष्म शर्मा, कुंवर करण सिंह, निगम स्थायी समिति के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र कुमार कोचर, जिला अध्यक्ष धर्मपाल चंदेला, सुमित शर्मा, महेंद्र मंगला, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश चौहान, डा. पीके मिश्रा, जेपी पंवार, कमल अरोड़ा, पूर्व पार्षद ईश्वर बागड़ी, अनिल गौतम, सतीश टांक, सोनू प्रधान तथा कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल रहे।

देवेंद्र यादव ने कहा कि राम बाबू शर्मा दिल्ली की राजनीति की एक कद्दावर शख्सियत रहे, जिन्होंने अपने परिश्रम और पार्टी में योगदान के बलबूते ब्लॉक अध्यक्ष से लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के पद तक की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। राम बाबू शर्मा निर्वाचित प्रतिनिधि के रुप में निगम पार्षद और विधायक भी रहे। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष रहते हुए। राम बाबू शर्मा ने दिल्ली प्रदेश की बहुमंजिला इमारत बनाई, जो दिल्ली कांग्रेस परिवार का गौरव है। उनके द्वारा बनाए भवन के साथ जुड़े राम बाबू शर्मा के नाम को आने वाली पीड़िया भुला नहीं सकती। उनकी याद में इस भवन की पहली मंजिल के सम्मेलन कक्ष राम बाबू शर्मा का नाम दिया है।

देवेंद्र यादव ने कहा कि राम बाबू शर्मा ने निगम में स्थायी समिति के चेयरमैन के पद पर रहते हुए दिल्ली नगर निगम पर एकछात्र राज किया और दिल्ली की स्वच्छता, सफाई व्यवस्था के लिए उपयुक्त कर्मचारियों की भर्ती कर प्रदूषण जैसे संकट को दिल्ली में बढ़ने नहीं दिया था।

देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने निर्धारित सिद्धांतों का निष्ठापूर्वक पालन करती है और कार्यकर्ताओं को अपने नेताओं के योगदान और बलिदानों को हमेशा याद रखने की शिक्षा दी जाती है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा प्रत्येक कार्यकर्ता के रक्त में समाई हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव