पंजाब में सरपंच की हत्या...2 शूटर रायपुर से अरेस्ट:मैरिज-पैलेस में मारी थी गोली, रिश्तेदारों के घर छिपे थे, रिलेटिव से भी हो रही पूछताछ
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
पंजाब के अमृतसर में आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पंजाब में वारदात के बाद 2 शूटर छत्तीसगढ़ आ गए थे। रायपुर में अपने रिश्तेदारों के घर पर छिपे थे। रविवार को रायपुर और पंजाब पुलिस ने दोनों शूटरों को अरेस्ट किया। जानकारी के मुताबिक तकनीकी इनपुट और लोकेशन ट्रेस से पंजाब पुलिस को पता चला कि आरोपी रायपुर में अपने रिश्तेदार के घर में छिपे हैं। दोनों शूटर का लोकेशन राजेंद्र नगर के ऋषभ अपार्टमेंट में मिला। लोकेशन कन्फर्म होने के बाद पंजाब और रायपुर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान शूटर सुखराज और कर्मवीर को ऋषभ अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया। पंजाब पुलिस ने शूटरों को रायपुर कोर्ट में पेश किया।ट्रांजिट रिमांड पर अमृतसर के लिए रवाना हो गई है। रायपुर पुलिस शूटरों के रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। हत्या की साजिश, गैंग नेटवर्क और अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है। वारदात से जुड़ी ये 3 तस्वीरें देखिए... जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, पंजाब के तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव के सरपंच जरमल सिंह की 4 जनवरी को हत्या हुई थी। सरपंच एक शादी में शामिल होने के लिए अमृतसर के मैरी गोल्ड रिसॉर्ट गए थे। समारोह के दौरान दो बदमाश उनके पास आए। बहुत करीब से सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही सरपंच वहीं गिर पड़े। वारदात के बाद मैरिज पैलेस में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सरपंच को गोली मारते CCTV कैमरे में कैद हुए शूटर सरपंच को गोली मारने का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें दोनों शूटर बिना मुंह ढके पिस्टल लेकर धीरे-धीरे सरपंच के पास आते दिख रहे हैं। एक आगे रहता है और दूसरा उसके पीछे। इसके बाद दोनों अपने कपड़ों में छिपी पिस्टल निकालते हैं। वहीं आगे वाला शूटर टेबल पर बैठे खाना खा रहे सरपंच के पास जाता है। पीछे से उनके सिर में गोली मार देता है। गाेली लगते ही सरपंच टेबल पर गिर जाते हैं। इसके बाद दोनों शूटर वहां से फरार हो जाते हैं। जांच में यह भी पता चला कि सरपंच पर पहले भी 3 बार जानलेवा हमला हो चुका था। गैंगस्टर डोनी बल और प्रभ दासुवाल ने ली हत्या की जिम्मेदारी हत्या के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें कुछ लोगों ने इस वारदात की जिम्मेदारी लेने का दावा किया था। पुलिस इस पोस्ट की भी जांच कर रही है। हत्या के बाद गैंगस्टर डोनी बल और प्रभ दासुवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर सरपंच की हत्या की जिम्मेदारी ली। सरपंच की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाली पोस्ट में लिखा है कि सत श्री अकाल जी, अमृतसर के मैरी गोल्ड रिजॉर्ट में जरमल सरपंच वल्टोहा की जो हत्या हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं डोली बल, प्रभ दासुवाल, अफ्रीदी तूत, मोहब्बत रंधावा, अमर खब्बे, पवन शौकीन लेते हैं। हमने 2 बार अटैक किया, लेकिन ये बच गया- गैंगस्टर डोनी बल गैंगस्टर डोनी बल और प्रभ दासुवाल ने लिखा कि सरपंच ने पुलिस को 35 लाख रुपए दिए और साथ में दासुवाल जाकर मेरा घर खुलवाया था। यह काम हमारे छोटे भाई गंगे ठकरपुरिया ने किया। पुलिस किसी को नाजायज तंग न करे। इस पर पहले भी हमने 2 बार अटैक किया, लेकिन ये बच गया। आगे लिखा कि इसने घरों से नाजायज तौर पर लड़के उठवाकर गोलियां मरवाईं, जिनका हमसे कोई लेना-देना नहीं था। इस बात को पहले भी हम पोस्ट डालकर बता चुके हैं। हमने इसे फोन कर समझाया, लेकिन ये सुधरा नहीं। बाकी जो कमेंट में आकर बकवास करते हैं, उनकी तरफ हमारा ध्यान है। दविंदर बंबीहा ग्रुप, गोपी घनश्याम पुरिया ग्रुप, कौशल चौधरी ग्रुप, शगनप्रीत, मनजोत, राणा कंदोवालिया। हत्या की जिम्मेदारी वाली कथित पोस्ट... अकाली दल के बाद आम आदमी पार्टी जॉइन की थी जरमल सिंह पहले अकाली दल में थे। उन्होंने दो बार अकाली दल के समर्थन से सरपंच का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। मौजूदा सरपंच का चुनाव भी उन्होंने आम आदमी पार्टी के समर्थन से ही जीता। ............................................... क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें गर्लफ्रेंड ने दोस्त संग सेक्स नहीं किया तो मार-डाला:बॉयफ्रेंड ने दुर्ग में घोंटा गला, रायपुर में फेंकी लाश, मर्डर करने वाला UP से अरेस्ट छत्तीसगढ़ के भिलाई में बॉयफ्रेंड ने अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड को मार डाला। मर्डर के बाद लाश को बाइक से लाकर रायपुर में फेंक दिए। आरोपी अपने और दोस्त के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। गर्लफ्रेंड ने सेक्स करने से मना किया तो गला घोंट दिया। मामला न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर...



