हिमालयी भू–आकृतियों का प्रत्यक्ष अध्ययन कर छात्रों ने बढ़ाया व्यावहारिक ज्ञान
- Neha Gupta
- Dec 02, 2025

जम्मू, 2 दिसंबर । पी.जी. डिपार्टमेंट ऑफ जियोलॉजी द्वारा बी.एससी. सेमेस्टर 3 और 5 के मेजर छात्रों के लिए 28 से 30 नवंबर तक धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में तीन दिवसीय भूवैज्ञानिक फील्ड ट्रिप का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण को कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. रोमेश कुमार गुप्ता की स्वीकृति थी। टूर इंर्चाज प्रो. अनिल थाप्पा के नेतृत्व में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न स्थल-आधारित गतिविधियों में हिस्सा लिया। उनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने लिथोलॉजिकल फॉर्मेशंस की पहचान, हिल-स्लोप प्रक्रियाओं का अध्ययन, संरचनात्मक अवलोकन, तथा विस्तृत भूवैज्ञानिक मैपिंग अभ्यास किए। प्रो. थाप्पा की विशेषज्ञता और फील्ड निर्देशों ने छात्रों के व्यावहारिक कौशल को अत्यंत समृद्ध किया।
फील्ड ट्रिप का समन्वयन डॉ. मतीन हफीज (एचओडी, जियोलॉजी) ने किया। एचओडी ने फैकल्टी टीम, डॉ. हुनी शर्मा, डॉ. मोहम्मद मोहसिन और मेहक, के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की यात्राएँ भूविज्ञान के छात्रों की प्रायोगिक समझ को मजबूती प्रदान करती हैं। धर्मशाला का हिमालयी भू-परिदृश्य छात्रों के लिए एक उत्कृष्ट प्राकृतिक प्रयोगशाला साबित हुआ, जहाँ उन्होंने कक्षा में सीखे सिद्धांतों को सीधे फील्ड में लागू किया। साथ गए संकाय सदस्यों ने विभिन्न स्थलों पर डेमोंस्ट्रेशन, चर्चा सत्र और निर्देशित अवलोकन कराए, जिससे छात्रों को जियोमॉरफोलॉजी, शैल संरचनाओं तथा मैपिंग तकनीकों पर गहन समझ प्राप्त हुई।



