हिसार : 53 मेधावी विद्यार्थियों को रेणु स्मृति सिल्वर मेडल देकर किया गया सम्मानित
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
बीडी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण
चंदा चमके चमचम...‘कहते हैं प्यार से हमको इंडिया वाले...’ हरियाणवी नृत्य
आदि नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति
हिसार, 3 दिसंबर (हि.स.)। शहर के बीडी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल का वार्षिक
पारितोषिक वितरण समारोह बुधवार काे मनाया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम
के मुख्य अतिथि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के डीन डॉ. सुरेन्द्र कुमार पाहुजा रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार काे सरस्वती वंदना से की गई। वंदना के माध्यम से बच्चों ने मां सरस्वती
से ज्ञान का प्रकाश फैलाने की प्रार्थना की। ‘स्वागत गीत’ से मुख्य अतिथि व कार्यक्रम
में उपस्थित सभी अभिभावकों का स्वागत किया गया।
नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम
प्रस्तुत किए। चंदा चमके चमचम...‘कहते हैं प्यार से हमको इंडिया वाले..., हरियाणवी
नृत्य आदि नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। ‘चावल की रोटियां’ व ‘समझदार लोग’ नाटक विशेष आकर्षण
का केन्द्र रहे। दसवीं व बारहवीं की बोर्ड की परीक्षा में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लेने
वाले 53 मेधावी विद्यार्थियों को ‘रेणु स्मृति सिल्वर मेडल’ देकर सम्मानित किया
गया। ये परीक्षा परिणाम विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधि व बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट
प्रदर्शन, विद्यालय के उच्च मानदंडों व विद्यालय स्टॉफ की मेहनत व लगन का परिणाम
है। कक्षा तीसरी से नौवीं व ग्यारहवीं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले
विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। सभी अभिभावकगण विद्यार्थियों की उपलब्धि को
देखकर बहुत खुश थे।
मुख्य अतिथि डॉ. सुरेन्द्र कुमार पाहुजा ने विद्यालय व विद्यार्थियों के उत्कृष्ट
परीक्षा परिणाम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ. आस्था भुटानी
ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू ने
उपस्थित सभी अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट कर
उन्हें सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



