आयुर्वेद विश्वविद्यालय : विद्यार्थियों ने ली नशा नहीं करने की सामूहिक शपथ
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
जोधपुर, 04 दिसम्बर (हि.स.)। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर वैद्य गोविन्द सहाय शुक्ल की प्रेरणा से यूनिवर्सिटी कॉॅलेज ऑफ होम्योपैथी में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग एवं फॉरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सिकोलॉजी विभाग द्वारा आज नशामुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
इसमें समस्त शैक्षणिक अधिकारी एवं अशैक्षणिक कर्मचारी एवं बीएचएमएस के समस्त विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से नशा न करने का संकल्प लिया, साथ ही नशे से समस्त समाज को मुक्त करने का भी संकल्प लिया, विद्यार्थियों को प्रतिज्ञा दिलवाई, कि युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। अत: यह अतिआवश्यक है कि नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सर्वाधिक संख्या मे युवा जुड़े।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, होम्योपैथी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.डॉ. गौरव नागर ने कहा कि इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हम आज नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एकजुट होकर न केवल समुदाय, परिवार, मित्र बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त कराएंगे क्योंकि बदलाव की शुुरुआत अपने आप से होनी चाहिए। इसलिए हम सब मिलकर अपने जिले, राज्य एवं देश को नशामुक्त कराने का दृढ़ निश्चय करते है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सपना सालोदिया एवं डॉ. राकेश कुमार मीना के द्वारा किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



