तिरप कला एवं साहित्य प्रदर्शनी 2026 का सफल समापन

तिराप कला एवं साहित्य प्रदर्शनी 2026 का सफल समापन

इटानगर, 12 जनवरी (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिलांतर्गत खोनसा में आयोजित तीन दिवसीय तिरप कला एवं साहित्य प्रदर्शनी 2026 का सफलता पूर्वक समापन हुआ। आयोजकों ने आज बताया कि इसका आयोजन बीते 9 से 11 जनवरी तक किया गया।

इसका आयोजन तिरप इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च, आर्ट, लिटरेचर एंड फिलॉसफी द्वारा किया गया था। आयोजकों ने आज बताया कि इस प्रदर्शनी में ललित कला, फोटोग्राफी, पुस्तक प्रदर्शनियां, कविता पाठ, कथा पाठ सत्र, पैनल चर्चा और लोक एवं समकालीन संगीत प्रस्तुतियों सहित विविध प्रकार की रचनात्मक गतिविधियां प्रदर्शित की गईं।

इस जीवंत मंच ने कलात्मक अभिव्यक्ति और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया, जिसमें जिला से कलाकारों, लेखकों, छात्रों और आम जनता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन की सफलता क्षेत्र में कला और साहित्य के प्रति बढ़ती सराहना को दर्शाती है, साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करती है, सांस्कृतिक कथाओं का संरक्षण करती है और समुदाय के भीतर रचनात्मक संवाद को बढ़ावा देती है।

इसका उद्देश्य कलाकारों और साहित्यकारों के लिए अवसर सृजित करना और तिरप के सांस्कृतिक विकास में योगदान देना है। यह प्रदर्शनी संस्थान की यात्रा में एक महत्वपूर्ण साबित हुई, जिसने कला, साहित्य और सांस्कृतिक चिंतन को पोषित करने की इसकी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी