सिरसा, 12 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने राजस्थान व सिरसा में चोरी की आठ वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस ने दोनों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। सिरसा के डीएसपी संजीव बल्हारा ने शुक्रवार को बताया कि सिरसा की गांधी कॉलोनी निवासी सुरजीत कुमार ने पुलिस को चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी।
पीडि़त व्यक्ति ने बताया कि बीती सात सितम्बर को अज्ञात लोग उसके घर का ताला तोडक़र करीब एक लाख 75 हजार रुपए की नगद राशि चुरा ले गए। शिकायत के आधार पर थाना शहर सिरसा में अज्ञात युवकों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई। पुलिस नेे मामले को शीघ्र सुलझाने के लिए जांच सीआईए सिरसा पुलिस टीम को सौंपी। जांच के दौरान पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात में संलिप्त प्रीतम सिंह पुत्र मेवा राम निवासी कलासेर, जिला कैथल व सुखमंद्र सिंह उर्फ मंद्र सिंह पुत्र सुरज सिंह निवासी मुक्तसर साबिह पंजाब को सिरसा सेे गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान चोरी को पांच मामले राजस्थान जबकि तीन वारदातें सिरसा में करनी कबूल की है। डीएसपी संजीव बल्हारा ने बताया कि पूछताछ के दौरान उनके अन्य साथियों की भी पहचान कर ली गई है जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए सीआईए सिरसा की पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही है। उन्होने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त गई की गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। डीएसपी संजीव बल्हारा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी नशा करने के आदि हैं और नशे की पूर्ति के लिए अकसर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर चोरी की संपत्ति बरामद की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



