इम्पैक्ट फीचर:MIT-WPU के शोधकर्ताओं ने भारत के क्लीन एनर्जी मिशन को बढ़ावा देने के लिए, लिक्विड हाइड्रोजन के सुरक्षित परिवहन का नया तरीका खोज निकाला

MIT वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी (MIT-WPU) के शोधकर्ताओं ने हाइड्रोजन के परिवहन के लिए बेहद सुरक्षित और किफायती टेक्नोलॉजी विकसित की है, जो भारत के क्लीन एनर्जी के सपने को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, क्योंकि आने वाले समय में अर्थव्यवस्था को कार्बन मुक्त बनाने में हाइड्रोजन की भूमिका सबसे अहम होगी। शोधकर्ताओं की टीम ने लिक्विड ऑर्गेनिक हाइड्रोजन कैरियर (LOHC) सिस्टम बनाने में कामयाबी हासिल की। इसके जरिए हाइड्रोजन का स्टेबल लिक्विड रूप में आसानी से परिवहन किया जा सकता है, जिसमें आग लगने और विस्फोट होने का खतरा नहीं है, साथ ही इसे सामान्य तापमान और दबाव पर आसानी से संभाला जा सकता है। यह नई खोज भारत में हाइड्रोजन के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल में सबसे बड़ी रुकावटों में से एक को दूर करती है। इस मौके पर, प्रो. (डॉ.) राजीब कुमार सिन्हा राय, प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर, ने कहा, 'शुरुआत के 50 दिनों में हमें कोई नतीजा नहीं दिखा, पर हमने हार नहीं मानी। लगभग 10 महीनों में 100 बार ट्रायल करने के बाद हमने ऐसी बड़ी कामयाबी हासिल की जो पहले कहीं नहीं मिली। पूरा काम शुरू से करना मुश्किल तो था, लेकिन इससे साबित हुआ कि साइंस में सच्ची लगन से लगातार किया गया काम हमेशा सफल होता है।' इस इनोवेशन की शुरुआत तब हुई, जब ओम क्लीन टेक प्राइवेट लिमिटेड (OCPL) की टीम एक ऐसी समस्या के समाधान के लिए MIT-WPU के पास पहुंची, जिसका हल IITs सहित देश के कई बड़े संस्थान नहीं निकाल पाए थे। दुनिया में कहीं भी इसे तैयार करने का पहले से कोई लिखित तरीका मौजूद नहीं था, इसलिए रिसर्च टीम ने पूरा कॉन्सेप्ट तैयार किया और शुरू से अंत तक की प्रक्रिया विकसित की। प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर, प्रो. (डॉ.) राजीब कुमार सिन्हा राय ने शुरुआती महीनों को सब्र का इम्तिहान बताया, क्योंकि लगभग 50 दिनों के एक्सपेरिमेंट के बाद भी हमें कोई नतीजा नहीं मिला। लेकिन, साइंटिफिक तरीके से सच्ची लगन के साथ की गई मेहनत का फल मिला और लगभग 10 महीनों में 100 बार ट्रायल करने के बाद टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की। OCPL ने इंटरनेशनल पेटेंट फाइल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, लिहाजा इस प्रोप्राइटरी मेथड की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। OCPL के फाउंडर, श्री सिद्धार्थ मयूर ने बताया, 'इस इनोवेशन की शुरुआत तब हुई, जब h2e पावर ग्रुप की कंपनी, ओम क्लीनटेक प्राइवेट लिमिटेड (OCPL) एक अनसुलझी समस्या के समाधान के लिए MIT-WPU के पास पहुंची। भारत में इसे तैयार करने का पहले से कोई लिखित तरीका मौजूद नहीं होने की वजह से, रिसर्च टीम और OCPL की टीम ने साथ मिलकर पूरा कॉन्सेप्ट तैयार किया और शुरू से अंत तक की प्रक्रिया विकसित की। इस तरह हासिल की गई कामयाबी हाइड्रोजन के सुरक्षित तरीके से परिवहन की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो इनोवेटिव और किफायती है, साथ ही इसका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे इंटरनेशनल पेटेंट फाइलिंग की हमारी कोशिशों को भी मजबूती मिली है। यह रिसर्च नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन और हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के विजन के अनुरूप है, और OCPL इसे आगे ले जाकर एक कमर्शियल प्रोडक्ट बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।' वैसे तो हाइड्रोजन, क्लीन एनर्जी के सबसे बेहतर विकल्प में से एक है, फिर भी बहुत ज्यादा एक्सप्लोसिव होने और परिवहन के लिए जरूरी एक्सट्रीम कंडीशन की वजह से ही हाइड्रोजन को एनर्जी सिस्टम में इंटीग्रेट करना मुश्किल रहा है। फिलहाल, हाइड्रोजन को या तो एटमॉस्फेरिक प्रेशर से सैकड़ों गुना ज्यादा हाई-प्रेशर सिलेंडर में कम्प्रेस किया जाता है, या फिर माइनस 253 डिग्री सेल्सियस से नीचे के तापमान पर उसे लिक्विड बनाया जाता है। दोनों ही तरीकों में बहुत जटिल इन्फ्रास्ट्रक्चर, बहुत अधिक सुरक्षा और ज्यादा इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत होती है, और इन सब पर होने वाला बहुत अधिक खर्च ही हाइड्रोजन परिवहन के सप्लाई चेन में सबसे बड़ी रुकावट बन जाता है। MIT-WPU का LOHC इनोवेशन, दो चरणों वाले केमिकल प्रोसेस की मदद से इस समस्या को दूर करता है। हाइड्रोजिनेशन फेज में, हाइड्रोजन को खास तौर पर डिजाइन किए गए एक ऑर्गेनिक लिक्विड के साथ जोड़ा जाता है, जिससे ये गैस बिल्कुल सुरक्षित लिक्विड में बदल जाती है, जिसे रखना और कहीं भी ले जाना बेहद आसान होता है। डीहाइड्रोजनेशन फेज में, हाइड्रोजन को उसकी मंजिल पर रिलीज किया जाता है, जबकि कैरियर लिक्विड दोबारा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध रहता है। इस हाइड्रोजन वाले लिक्विड को संभालना आसान है, जिसका मतलब है कि इसे मौजूदा फ्यूल टैंकरों, स्टोरेज कंटेनरों और यहां तक कि स्टैंडर्ड पाइपलाइन नेटवर्क से भी ले जाया जा सकता है, जिससे इन सब पर होने वाला खर्च और परिवहन का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। लैब ट्रायल के दौरान मिले नतीजों से जाहिर है कि, अब भारत भी LOHC तकनीक को विकसित करने में सबसे आगे है। MIT-WPU की टीम ने केवल दो घंटे में हाइड्रोजन स्टोरेज का काम पूरा किया, जो दुनिया भर की दूसरी रिसर्च में बताए गए 18 घंटों के मुकाबले काफी तेज है। आमतौर पर इसके लिए 170 डिग्री सेल्सियस तापमान की जरूरत होती है, लेकिन यह प्रक्रिया केवल 130 डिग्री सेल्सियस पर पूरी हुई और दबाव भी 56 बार जितना कम रखा गया। हाइड्रोजनेटेड लिक्विड की मदद से, सिर्फ 15.6 लीटर के कैरियर में लगभग 11,000 लीटर हाइड्रोजन को स्टोर करना संभव हो पाया। डीहाइड्रोजनेशन के परीक्षणों में, टीम ने स्टोर किए गए हाइड्रोजन का 86 प्रतिशत वापस निकालने में कामयाबी हासिल की और अब इससे बेहतर परिणाम के लिए आगे की रिसर्च की जा रही है। प्रो. दत्ता दांडगे, रिसर्च एडवाइजर, ने कहा, 'किसी भी दूसरे इंडस्ट्रियल लिक्विड की तरह हाइड्रोजन को आसानी से ले जाने के इस तरीके से सुरक्षा और सरकारी नियमों से जुड़ी पुरानी अड़चनें अब दूर हो जाएंगी। यह कामयाबी देश के लिए पूरे हाइड्रोजन मिशन की रफ्तार बढ़ाने वाली है, साथ ही इससे ट्रांसपोर्ट और बड़े उद्योगों के लिए क्लीन-एनर्जी लॉजिस्टिक्स को नया रूप मिल सकता है।' प्रो. दत्ता दांडगे, रिसर्च एडवाइजर, ने बताया कि यह टेक्नोलॉजी भारत में क्लीन एनर्जी लॉजिस्टिक्स को पूरी तरह से बदलने वाली है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि, हाइड्रोजन को किसी भी दूसरे इंडस्ट्रियल लिक्विड की तरह ले जाने की क्षमता से सुरक्षा और सरकारी नियमों से जुड़ी पुरानी अड़चनें अब दूर होंगी। इस तरह, यह आने वाले समय में परिवहन और बड़े उद्योगों के लिए ईंधन के तौर पर आसानी से उपलब्ध होगा। MIT-WPU की अत्याधुनिक सुविधाओं वाली हाइड्रोजन लैब में यह रिसर्च की गई, जिसमें लगा ऑटोक्लेव सिस्टम 350 डिग्री सेल्सियस तापमान और 200 बार तक के दबाव पर काम कर सकता है। लैब में मिली इस कामयाबी को उद्योगों में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल के लिए सुलभ बनाना ही इस टीम का लक्ष्य है, जिसके लिए पूरी प्रक्रिया को और बेहतर बनाया जा रहा है। MIT-WPU में प्रोजेक्ट फेलो और Ph.D के छात्र, निशांत पाटिल ने बताया, 'इतनी बड़ी कामयाबी देश के लिए काफी मायने रखती है, जिसमें काम करने का अनुभव मेरे लिए बेहद खास रहा है। इससे भारत के क्लीन-एनर्जी भविष्य को नया रूप देने वाले इनोवेशन में योगदान देने का मेरा इरादा और मजबूत हुआ।' इस टेक्नोलॉजी को विकसित करने में योगदान देने वाले, प्रोजेक्ट फेलो निशांत पाटिल के लिए यह प्रोजेक्ट बेहद खास रहा है, जिससे उन्हें काफी कुछ सीखने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि देश के लिए काफी मायने रखने वाली इतनी बड़ी कामयाबी पर काम करने से भारत के बदलते क्लीन एनर्जी माहौल में इनोवेशन को आगे बढ़ाने का उनका इरादा और मजबूत हुआ।