लखनऊ, 6 दिसंबर (हि.स.)। माल थाना क्षेत्र के अमलौली गांव में शनिवार सुबह एक युवक का शव आम के बाग में संदिग्ध हालात में मिला। पुलिस शव की शिनाख्त कर मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।
माल थाना प्रभारी नवाब अहमद ने बताया कि मृतक की पहचान महेंद्र गुप्ता (35) निवासी अमलौली गांव के रूप में हुई, जो दो दिन से लापता थे। शनिवार सुबह टहलने निकले लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस काे शव के पास ही शराब की पुड़िया और पानी मिला था।
पूछताछ में परिजनों ने पुलिस को बताया है कि महेंद्र ने शुक्रवार को अपने छोटे भाई धीरज को कॉल कर कहा था कि चचेरे बहनोई के भाई शुभम गुप्ता के चार लोगों ने उसे जहर पिला दिया है। कॉल के दौरान उसकी आवाज अस्पष्ट थी और वह रो रहा था। परिजनों ने रातभर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार काे उसका शव मिला। शरीर पर कई जगह चोट के निशान और कपड़े फटे मिले हैं। इस पर परिजनों ने आशंका जताई है कि मृतक को पहले पीटा फिर किसी दूसरी जगह से लाकर यहां पर फेंका, जिससे उसकी मौत हो गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपित शुभम गुप्ता और उसके चार साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शुभम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam



