बोरों की कमी और धान उठान न होने से क्रय केंद्र ठप, किसान परेशान

मीरजापुर, 3 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में हलिया विकासखंड के सिकटा महुगढ़ स्थित साधन सहकारी समिति के धान क्रय केंद्र पर पिछले तीन दिनों से खरीद पूरी तरह ठप है। केंद्र पर बोरों की कमी और तौली गई धान को अटैच मीलों द्वारा नहीं उठाए जाने के कारण किसानों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।

इस समय किसानों की धान पूरी तरह तैयार है और गेहूं की बुवाई का समय भी शुरू हो चुका है। ऐसे में किसानों को बीज, खाद, मजदूरी और जुताई के लिए पैसों की सख्त जरूरत है। लेकिन क्रय केंद्र पर धान की खरीद बंद होने से किसान रोजाना केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं और हर बार उन्हें बोरे की अनुपलब्धता तथा धान उठान न होने की वजह बताकर वापस भेज दिया जा रहा है।

ऐसे में किसान मजबूर होकर धान को मात्र 1800 रुपये प्रति कुंतल के भाव पर व्यापारियों को बेचने को विवश हैं, जबकि सरकार द्वारा उन्हें अधिक कीमत पर खरीद का आश्वासन दिया गया है। किसान आरोप लगा रहे हैं कि क्रय केंद्र पर ऑनलाइन कागजात लेकर भुगतान का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन मौके पर खरीद न होने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों ने जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार से बुधवार काे हस्तक्षेप करते हुए क्रय केंद्र पर तत्काल खरीद शुरू कराने की मांग की है।

सिकटा महुगढ़ केंद्र प्रभारी ने बताया कि चार अटैच मीलों में से किसी के द्वारा भी अभी तक धान का उठान नहीं किया गया है। जैसे ही उठान शुरू होगा और बोरे उपलब्ध होंगे, खरीद चालू कर दी जाएगी।

इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम लालगंज महेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। अटैच मीलों को तुरंत उठान और बोरे उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। यदि खरीद बाधित पाई जाती है तो जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा