सिरसा: ग्राम सभा को बनाएं और सशक्त: डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान

सिरसा, 3 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि ग्राम सभा भारतीय प्रजातंत्र का आधारभूत लोकतांत्रिक मंच है। गांव की असली ताकत उसकी एकता में है। जब लोग खुलकर अपनी बातें रखते हैं और मिलकर समाधान ढूंढते हैं तो कोई भी समस्या बड़ी नहीं रहती। स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास, इन सभी में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी सबसे आवश्यक है। इसलिए हर व्यक्ति गांव को अपना परिवार समझकर जिम्मेदारी निभाएं।

डा. चौहान बुधवार को सिरसा जिले के गांव बिज्जूवाली की ग्राम पंचायत में आयोजित विशेष ग्राम सभा को संबोधित कर रहे थे। डॉ. चौहान ने कहा कि गांव की समस्या को गांव का व्यक्ति ही सबसे पहले पहचानता है। इसलिए ग्राम सभा में खुलकर अपनी बात कहना और समय-समय पर ऐसी सभाओं का आयोजन करना अत्यंत जरूरी है। एक मजबूत ग्राम सभा ही एक मजबूत गांव की नींव होती है। ग्राम सभा में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याएं सुनी गईं और उनके निवारण के लिए तत्काल निर्णय भी लिए गए।

उन्होंने उपस्थित सरपंचों से कहा कि वे अपने गांव के विकास के लिए विस्तृत योजना ग्राम सभा में बनाएं। सरपंचों की ओर से प्रस्तुत मांगों को उन्होंने सरकार के विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों के साथ उठाने का वचन दिया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता मोनिका गोदारा, राजपुरा सरपंच चंदू भाटी, रामगढ़ सरपंच विनोद कुमार, मुन्ना वाली सरपंच मलकीत सिंह, अहमदपुर सरपंच संदीप कुमार, प्रदीप बेनीवाल, ग्राम सचिव नरेंद्र कुमार, पंचायत मेंबर गीता रानी, दिलीप कुमार, सुखबीर, चंद्रभान, सुरेंद्र भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma