उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष एवं सदस्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
देहरादून, 16 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में अध्यक्ष के 01 पद तथा सदस्यों के 03 पदों को भरने के लिए कार्मिक एवं सतर्कता विभाग, उत्तराखण्ड शासन ने योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। यह नियुक्तियां वर्तमान एवं निकट भविष्य में संभावित रिक्तियों के दृष्टिगत की जा रही हैं।
कार्मिक एवं सतर्कता विभाग के सचिव शैलेश बगोली द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य ऐसे सक्षम, ईमानदार एवं निष्पक्ष व्यक्ति होंगे, जिनमें उत्कृष्ट क्षमता, सत्यनिष्ठा एवं उच्च प्रतिष्ठा के साथ साहित्य, विज्ञान, कला, समाज सेवा, प्रशासनिक अथवा न्याय क्षेत्र में विशेष ज्ञान या व्यावहारिक अनुभव हो।
नियुक्ति के समय आयोग के अध्यक्ष सहित कुल सात सदस्यों में से यथासंभव निकटतम आधे सदस्य ऐसे होंगे, जिन्होंने भारत सरकार अथवा किसी राज्य सरकार के अधीन कम से कम 10 वर्षों तक पद धारण किया हो। साथ ही, अध्यक्ष सहित न्यूनतम तीन सदस्य ऐसे होंगे, जिनके पास केन्द्र अथवा राज्य सरकार में श्रेणी ‘क’ के अधिकारी के रूप में सेवा का अनुभव हो।
आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य अपने पद का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अधिकतम 06 वर्ष अथवा 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक, जो भी पहले हो, पद धारण करेंगे।
इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन पत्र समस्त शैक्षिक एवं अनुभव प्रमाणपत्रों की प्रतियों के साथ दिनांक 22 जनवरी 2026 की सांय 06 बजे तक स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक अथवा कोरियर के माध्यम से सचिव, कार्मिक एवं सतर्कता विभाग उत्तराखण्ड शासन, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम भवन, सचिवालय परिसर, 4-सुभाष रोड, देहरादून को उपलब्ध करा सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवंआवेदन पत्र का प्रारूप उत्तराखण्ड शासन की वेबसाइट https://uk.gov.in पर उपलब्ध है।
---
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ विनोद पोखरियाल



