मुख्यमंत्री 12 दिसंबर को नैनीताल दौरे पर ,विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

नैनीताल, 11 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार 12 दिसंबर को एकदिवसीय जनपद भ्रमण पर नैनीताल जनपद में आ रहे हैं। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पूर्वाह्न 11.20 बजे देहरादून से प्रस्थान कर अपराह्न 12.10 बजे राइंका सुंदरखाल के मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे और यहां से मुक्तेश्वर के हिमगिरि स्टेडियम लेटीबूंगा में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे, तत्पश्चात सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के वार्षिकोत्सव में सम्मिलित होंगे।

इधर मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे पर क्षेत्रीय समाजसेवी प्रेम सिंह कुल्याल ने कहा है कि मुख्यमंत्री के आगमन से यहां के लोगों में आशा जगी है। उन्होंने मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल में अल्ट्रासाउंड मशीन की स्थापना, भीमताल औद्योगिक घाटी को पुनर्जीवित कर स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने, जिला विकास प्राधिकरण की ओर से विकास कार्यों में उत्पन्न हो रही अनावश्यक बाधाओं को दूर करने, ग्राम पंचायत जंगलिया गांव के राजकीय इंटर कॉलेज में विज्ञान वर्ग की कक्षाओं के संचालन और बूढ़ाधूरा मोटर मार्ग को पक्का करने की मांग रखी है।

उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों से संबंधित ज्ञापन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की ओर से पूर्व में कई बार मुख्यमंत्री कार्यालय तक भेजे जा चुके हैं। जंगलिया गांव इंटर कॉलेज से जुड़ा प्रकरण शिक्षा निदेशालय देहरादून में एवं मोटर मार्ग से संबंधित मामला अपर मुख्य सचिव, लोक निर्माण विभाग देहरादून में वर्षों से लंबित है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि मुख्यमंत्री इन समस्याओं के समाधान के िलए आवश्यक आदेश निर्गत कर क्षेत्र के विकास में सहयोग करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी