कुमाऊं विवि चुनिंदा चार विवि में शामिल

नैनीताल, 14 दिसंबर (हि.स.)। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और शिक्षा मंत्रालय के भारतीय ज्ञान प्रणाली प्रभाग की ओर से भारतीय ज्ञान प्रणाली को उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम से एकीकृत करने के लिए आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए देश के केवल चार विश्वविद्यालयों का चयन किया गया है, जिनमें कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल भी शामिल है, जिसके मदन मोहन मालवीय शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र को इस के लिए। चयनित किया गया है।

इस उपलब्धि के उपरांत मदन मोहन मालवीय शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में रविवार को मास्टर ट्रेनरों के लियेु एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बताया गया कि इसके उपरांत 15 से 20 दिसंबर तक छह दिवसीय भारतीय ज्ञान प्रणाली मूल प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की बहुविषयक और मूल्य आधारित शिक्षा की परिकल्पना को मूर्त रूप देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए केंद्र की निदेशक प्रो. दिव्या जोशी ने करते हुए कहा कि भारतीय ज्ञान प्रणाली देश की समृद्ध बौद्धिक विरासत का सार है और इसे आधुनिक शिक्षण से जोड़ने पर शिक्षा अधिक समाजोपयोगी और व्यवहारिक बन सकेगी। भारतीय ज्ञान प्रणाली प्रभाग की समन्वयक डॉ.रुचिका सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण देशभर में मास्टर ट्रेनरों का सशक्त नेटवर्क तैयार करेगा,जो भारतीय ज्ञान प्रणाली को उच्च शिक्षा की मुख्यधारा में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। दिल्ली विश्वविद्यालय से डॉ.प्रशांत उपाध्याय और प्रो. रीतेश साह ने भी विचार रखे।

कार्यक्रम में पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड से आए 31 मास्टर ट्रेनरों ने भाग लिया। आगामी छह दिवसीय प्रशिक्षण में देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों के संकाय सदस्य और शोधार्थी सहभागिता करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी