राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का आंदोलन जारी, धारी में हुई गेट मीटिंग
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
नैनीताल, 17 जनवरी (हि.स.)। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर जनपद नैनीताल में कर्मचारियों का आंदोलन लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार को परिषद की धारी शाखा द्वारा विकासखंड परिसर में गेट मीटिंग आयोजित कर 18 सूत्रीय मांगों को लेकर जन जागरण अभियान चलाया गया और सरकार से कर्मचारियों के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाने की मांग की गई।
गेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए परिषद के वरिष्ठ सदस्य रमेश सिंह बिष्ट ने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी एसीपी व्यवस्था, गोल्डन कार्ड में व्याप्त विसंगतियां तथा वेतन विसंगति से जुड़े मामलों पर राज्य सरकार द्वारा अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। इससे प्रदेशभर के कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। बैठक में परिषद के वरिष्ठ सदस्य प्रकाश चंद कांडपाल ने कहा कि शासन स्तर पर कर्मचारियों की जायज और लंबित मांगों का सुनियोजित ढंग से निस्तारण करने के बजाय उन्हें लगातार टालने का रवैया अपनाया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों में निराशा का माहौल बन रहा है।
गेट मीटिंग में परिषद के सदस्य बलवंत सिंह, अंजू बिष्ट, पवन रावत, राकेश नैनवाल, निधि जोशी, आशा आर्या सहित अनेक कर्मचारी प्रतिनिधि मौजूद रहे। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



