ओखलढुंगा में लगा “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” बहुउद्देशीय शिविर

नैनीताल, 17 जनवरी (हि.स.)। विकास खण्ड भीमताल की न्याय पंचायत ओखलढुंगा अंतर्गत राजीव गांधी सेवा केन्द्र, रौशिल में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना और स्थानीय समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान करना रहा।

शिविर में नोडल अधिकारी शैलेन्द्र नेगी, अपर जिलाधिकारी नैनीताल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शिविर में प्रतिभाग कर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण किया।

शिविर के दौरान कुल 56 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका तत्काल समाधान किया गया। इसके साथ ही 224 लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान किया गया, जिससे ग्रामीणों में संतोष और उत्साह देखा गया।

कार्यक्रम में दायित्वधारी शांति महरा, क्षेत्र प्रमुख भीमताल डा. हरीश विष्ट, जिला पंचायत सदस्य, न्याय पंचायत ओखलढुंगा के सभी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। शिविर को जनसरोकार से जुड़ा प्रभावी कार्यक्रम बताते हुए ग्रामीणों ने ऐसे आयोजनों को निरंतर किए जाने की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी