नव वर्ष पर नैनीताल में पर्यटक कम, होटल व्यवसायियों में नाराजगी
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
नैनीताल, 31 दिसंबर (हि.स.)। नव वर्ष से पहले नैनीताल में पर्यटक अपेक्षा से कम संख्या में पहुंचे, जिससे होटल और पर्यटन व्यवसायियों में नाराजगी देखी गई। व्यवसायियों का आरोप है कि राज्य की पुलिस ने शहर के प्रवेश बिंदुओं और सीमावर्ती बैरियरों से सैलानियों को अन्यत्र मोड़कर नगर में प्रवेश रोक दिया।
व्यवसायियों ने कहा कि उनके होटल के लगभग एक तिहाई कमरे खाली हैं, क्योंकि अधिकतर पर्यटक ऑफलाइन या वॉक-इन बुकिंग के माध्यम से आते हैं, जिन्हें पुलिस प्रवेश नहीं दे रही। इससे मॉल रोड और शहर की प्रमुख सड़कों पर कम सैलानी आने से छोटे कारोबारियों को आर्थिक नुकसान हुआ।
नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल के आग्रह पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों से वार्ता की। क्षेत्राधिकारी रविकांत सेमवाल ने स्पष्ट किया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में केवल वाहनों पर टैग लगाए जा रहे हैं और किसी भी पर्यटक वाहन को डायवर्ट नहीं किया जा रहा। उन्होंने आश्वासन दिया कि शहर की आंतरिक पार्किंग 90 प्रतिशत तक नहीं भरने तक पर्यटक वाहनों के प्रवेश पर रोक नहीं होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



