गन्ने के खेत में मिला नर गुलदार का शव, जांच में जुटा वन विभाग

हरिद्वार, 16 जनवरी (हि.स.)। लक्सर-रुड़की मार्ग पर कुआंखेड़ा के जंगल क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस पिकेट के समीप गन्ने के खेत में एक नर गुलदार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। पशुओं के लिए चारा लेने खेत पहुंचे किसान की नजर जैसे ही गुलदार पर पड़ी, वह घबरा गया और तुरंत आसपास के किसानों को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करते हुए क्षेत्र को सुरक्षित किया।

वन दरोगा अनीश कुमार सैनी, रोहित सैनी, गुरजंट सिंह और भोपाल सिंह मौके पर पहुंचे और गुलदार के शव को कब्जे में लिया। वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र गिरी ने बताया कि मृत गुलदार नर है और उसकी उम्र करीब दो वर्ष आंकी गई है। प्रारंभिक जांच में उसके शरीर पर किसी तरह के चोट या संघर्ष के निशान नहीं पाए गए हैं।

वन विभाग ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए रेस्क्यू सेंटर चिड़ियाघर भेज दिया है। रेंजर महेंद्र गिरी के अनुसार गुलदार की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगल क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला