अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाकर लोकहित को सर्वोपरि रखा: मुख्यमंत्री
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
देहरादून, 25 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्र निर्माण को नई दिशा प्रदान की और राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाकर लोकहित को सर्वोपरि रखा।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने कैंप कार्यालय में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। इस माैके पर उन्होंने कहा कि उनका संपूर्ण जीवन सुशासन, संवेदनशीलता एवं सर्वसमावेशी विकास के प्रति समर्पित रहा। वाजपेयीजी कुशल प्रशासक, ओजस्वी वक्ता और दूरदृष्टा नेता थे। उनके विचार आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनकी कार्यशैली से प्रेरणा लेते हुए राज्य सरकार पारदर्शी प्रशासन, त्वरित निर्णय एवं जनहितकारी नीतियों के माध्यम से विकसित उत्तराखंड की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार



