पौड़ी गढ़वाल, 29 दिसंबर (हि.स.)।
मनरेगा योजना का नाम बदले जाने पर कांग्रेस ने कड़ी नाराजगी जताई है। सोमवार को कांग्रेस ने योजना का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पूतला फूंका।
सोमवार को कांग्रेस ने डीएम कार्यालय के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि मनरेगा योजना का नाम बदले जाने से सरकार अपनी वाहवाही लूटने का काम कर रही है। आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विकास कार्यो को करने के बजाए सिर्फ पुरानी योजनाओं का नाम बदलने तक सीमित रह गई है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार इस नाम से नई योजना लाती तो उसे स्वीकार किया जाता। कहा कि सरकार ने पहले इस योजना को विफल बताया अब सरकार उस योजना का नाम बदलकर वाहवाही लूटने का काम कर रही है। इस मौके पर पार्टी के नगराध्यक्ष भरत सिंह रावत, श्रीकांत, तामेश्वर आर्य, अनिल कुमार, आलोक चारू, सौकार सिंह, यशोदा नेगी, मकान सिंह रावत गणेश थपलियाल आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह



