निगम ने दो फर्म पर 25 हजार का चालान

हरिद्वार, 10 दिसंबर (हि.स.)। निगम हरिद्वार की ओर से विशेष सफाई अभियान और औचक निरीक्षण अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में आज निगम अधिकारियों की ओर से कई वार्डों में औचक निरीक्षण किया गया। अनुबंधित सफाई फर्मों द्वारा कुछ वार्डों में निर्धारित समय पर कूड़ा एकत्र नहीं किया गया था। स्वच्छता व्यवस्था में इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम प्रशासन ने दोनों फर्मों पर 25,000 का चालान किया।

नगर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक एजेंसी और कर्मचारी की कार्यप्रणाली पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। शहर की सफाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सुपरवाइजर इन स्थलों पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रहे हैं और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं।

निगरानी और दंडात्मक कार्रवाई को और प्रभावी बनाने के लिए निगम प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए नगर निगम के सभी 36 सुपरवाइजरों को चालान करने का अधिकृत अधिकार प्रदान किया है। उन्हें उत्तराखंड एंटी लिटरिंग एवं एंटी स्पिटिंग एक्ट, 2016 के अंतर्गत प्रतिदिन चालान जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

निगम ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे कूड़ा निर्धारित स्थानों पर ही डालें, सफाई कर्मियों के कार्य में सहयोग करें और गंदगी फैलाने से बचें, ताकि हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और आदर्श नगर के रूप में बनाए रखने में सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला