मीटर से डायरेक्ट तार जोड़कर बिजली चोरी, दो पर मुकदमा

हरिद्वार, 16 जनवरी (हि.स.)। लक्सर के सुल्तानपुर क्षेत्र में बिजली चोरी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। निहेंदपुर सुठारी गांव में ऊर्जा निगम की टीम ने छापेमारी के दौरान दो घरों में मीटर के नीचे छेड़छाड़ कर डायरेक्ट तार जोड़कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। ऊर्जा निगम ने दोनों आरोपितों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

विद्युत उपखंड के अभियंता सचिन सचदेवा के नेतृत्व में अवर अभियंता पवन सक्सेना की टीम बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रही थी। इसी दौरान निहेंदपुर सुठारी गांव में दो घरों के विद्युत मीटर संदिग्ध दिखाई दिए। मीटर के नीचे का हिस्सा काले रंग से पुता हुआ था, जिससे टीम को शक हुआ। जांच करने पर सामने आया कि मीटर के नीचे मुख्य लाईन से डायरेक्ट तार जोड़कर चोरी से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। टीम ने मौके पर ही दोनों घरों में हो रही बिजली चोरी पकड़ी और कनेक्सन काटा।

इस संबंध में अवर अभियंता पवन सक्सेना ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। बिजली चोरी के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला