हरिद्वार, 07 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के मामले में एक आरोपित को उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार कर हरिद्वार ले आई है।
पुलिस के अनुसार, 24 दिसंबर 2025 को पीड़िता की मां ने थाना सिडकुल में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि चंद्रभान उर्फ काले पुत्र मुकेश निवासी ग्राम सादात, थाना कोतवाली बिजनौर (उत्तर प्रदेश) ने उनकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा लिया। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपित चंद्रभान उर्फ काले (19) को बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया गया और नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया गया। आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



