हरिद्वार, 11 दिसंबर (हि.स.)। कोतवाली गंगनहर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोपित भगोड़े साकिब को गिरफ्तार कर लिया।आरोपित साकिब ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और फिर अफ्रीका भाग गया।
घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी,जिसमें साकिब और उसके भाई सारिक व फाजिल पर आपराधिक षड्यंत्र,दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि पुलिस ने साकिब की गिरफ्तारी के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया था और लगातार उसकी तलाश जारी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने साकिब को दिल्ली स्थित आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी साकिब (29 वर्ष) हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र के खेलपुर नसरुल्लाहपुर गांव का निवासी है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



