जिज्ञासा समाधान कार्यक्रम में दिलीप कुमार कोटिया ने विद्यार्थियों को दिए सुझाव
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
-जिज्ञासा समाधान कार्यक्रम में 35 छात्रों ने लिया भाग
देहरादून, 16 जनवरी (हि. स.)। बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित शकुंतला देवी ई-लाइब्रेरी एवं अध्ययन केंद्र, राजपुर रोड में शुक्रवार को “जिज्ञासा समाधान कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।
इस दौरान सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी दिलीप कुमार कोटिया (1981 बैच) ने विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी, अनुशासन, नैतिकता तथा लक्ष्य निर्धारण पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
श्री कोटिया ने भगवद्गीता के प्रसिद्ध श्लोक का उल्लेख करते हुए कहा कि आपको अपने कर्तव्यों का पालन करने का अधिकार है, लेकिन कर्मों के फल के आप हकदार नहीं हैं। अपने कार्यों के परिणामों का कारण कभी स्वयं को ना समझें, न ही निष्क्रियता से आसक्त हों ।
उन्होंने कहा कि निरंतर अध्ययन, सकारात्मक सोच और समाज के प्रति दायित्व की भावना सफलता की कुंजी है। कार्यक्रम में 35 विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सचिव राजेश सेठी, उपाध्यक्ष नीरज मित्तल, प्रांत प्रचार प्रमुख आरएसएस संजय कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
---
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार पांडेय



