चंपावत, 12 दिसंबर (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के तत्वावधान में लोहाघाट स्थित उप जिला चिकित्सालय में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दाैरान स्वास्थ्य सेवाओं के अधिकार, सरकारी चिकित्सा सुविधाओं और स्वास्थ्य संरक्षण से संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक किया गया।
प्राधिकरण की टीम ने बताया कि प्रत्येक नागरिक को बिना किसी आर्थिक बोझ के आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने का विधिक और मौलिक अधिकार है। इस पहल का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं की समान पहुंच सुनिश्चित करना है।
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विराज राठी और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्ञान प्रकाश शर्मा ने प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, विभिन्न सरकारी योजनाओं, निःशुल्क उपचार प्रावधानों और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में नवीन पंत, भवान फर्त्याल, गोपाल सिंह बिष्ट, बृजेश जोशी, कमलराम, मनोज जोशी, तारा सिंह, विनोद सिंह मेहरा, रेनू गढ़कोटी, राजीव मुरारी, हेमलता जोशी, गीता, मंजू देवी, निर्मला, आशा गहतोड़ी, प्रियंका जोशी और शीला तड़ागी शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी



