टिहरी नर्सिंग कॉलेज में एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम को मंजूरी

देहरादून, 16 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार ने टिहरी जनपद के राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंधार में एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के संचालन को मंजूरी दे दी है। शैक्षणिक सत्र 2026-27 से कॉलेज में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू होंगी और कुल 10 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार प्रदेश में उच्च स्तरीय और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसी क्रम में नर्सिंग कॉलेज टिहरी में एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम को स्वीकृति दी गई है।

उन्होंने बताया कि एमएससी नर्सिंग के तहत कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग, ऑब्सटेट्रिकल एंड गायनेकोलॉजी नर्सिंग, मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग, चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग और मेंटल हेल्थ नर्सिंग विषयों में दो-दो सीटें स्वीकृत की गई हैं। वर्तमान में कॉलेज में बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम 40 सीटों के साथ संचालित है। पीजी कक्षाएं शुरू होने से स्थानीय छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार पांडेय