पौड़ी गढ़वाल, 12 दिसंबर (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार ने पुलिस लाइन पौड़ी में मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली। उन्होंने नशा उन्मूलन अभियान को और अधिक सक्रिय बनाने के निर्देश दिए। कहा कि नशा तस्करी पर कड़ी कार्रवाई की जाए। एसएसपी ने संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी बढ़ाने, और नशे के अवैध व्यापार में संलिप्त तत्वों पर त्वरित कार्यवाही करने के साथ ही विद्यालय और कॉलेज स्तर पर छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा।
शुक्रवार को आयोजित बैठक में एसएसपी ने कहा कि बीट अधिकारी अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करें, किरायेदारों, संदिग्ध व्यक्तियों और अवैध गतिविधियों पर नजर रखें। होटलों, ढाबों और किराये के मकानों की जांच को नियमित रूप से संचालित करने, क्षेत्र के शातिर अपराधियों की गतिविधियों को अपडेटेड रखने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने जनपद में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने पर जोर दिया। बैठक के दौरान जनपद की कानून व्यवस्था को अधिक मजबूत करने के लिए व्यापक चर्चा हुई। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस गश्त को निरंतर बढ़ाया जाए। एसएसपी ने साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए तकनीकी दक्षता बढ़ाने के निर्देश दिए।
इस दौरान नवम्बर माह में जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 पुलिस कार्मिकों को सम्मानित किया गया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी तुषार बोरा, सीएफओ राजेंद्र खाती आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह



